फूलकां गांव में कांडा के पहुंचने से पहले ही उखाड़ा शिलान्यास पत्थर

57

डिंगमंडी30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भास्कर न्यूज| डिंगमंडी

नजदीकी गांव फूलकां में गत दिवस भाजपा नेता गोबिंद कांडा मुख्यमंत्री खेत खलिहान स्कीम के तहत खेतों में बनने वाले पक्के रास्तों का उद्घाटन करने पहुंचे थे, लेकिन शिलान्यास करने से पहले ही अज्ञात व्यक्ति ने शिला को उखाड़ कर जमीन पर गिरा दिया। हालांकि मौके पर पहुंचे गोबिंद कांडा वहंा थोड़ी देर रूकने के बाद गांव में दूसरे कार्यक्रम के लिए आगे निकल गए। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। विधायक गोपाल कांडा की ओर से फूलकां गांव में मुख्यमंत्री खेत-खलिहान योजना के तहत खेतों के दो कच्चे रास्तों को पक्का बनाया जा रहा है।

शुक्रवार को विधायक के छोटे भाई एवं भाजपा नेता गोबिंद कांडा दोनों रास्तों का उद्घाटन करने पहुंचे थे। दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही गोबिंद कांडा पहले रास्ते का शिलान्यास करने पहुंचे तो उससे पूर्व ही फूलकां-सिरसा रोड़ पर लगाए गए शिलान्यास के पत्थर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने नीचे गिरा दिया, जिससे वह टूट गया। उधर थोड़े समय बाद ही गोबिंद कांडा वहां पहुंचे तो यह सब देखकर अफरा-तफरी सी बन गई। लेकिन गोबिंद कांडा इस घटनाक्रम पर कोई प्रतिक्रिया दिए बिना ही वहां से अगले कार्यक्रम के लिए निकल गए। इसके बाद उनके निजी सचिव लक्ष्मण ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।

इस मामले को लेकर पंचायती विभाग के जेई नरेश बंसल का कहना है कि मुख्यमंत्री खेत-खलिहान स्कीम के तहत जो रास्ते बनाए जा रहे हैं, उनकी चौड़ाई करीब 12 फुट है, खेतों का रास्ता होने के कारण यह चौड़ाई काफी कम है। इसलिए इस कार्य की उद्घाटन शिला मुख्य सड़क के किनारे लगाई गई थी। विरोधी पक्ष के लोगों का आरोप है कि जिस इंटरलॉक रास्ते पर यह शिलान्यास पत्थर लगाया गया था, यह रास्ता 3 वर्ष पहले ही पिछली पंचायतों के कार्यकाल में बनाया जा चुका था। जबकि मुख्यमंत्री खेत-खलिहान योजना के तहत जिन खेतों के रास्ते को पक्का बनाने का कार्य चल रहा था, वह स्थल से 5 एकड़ की दूरी से शुरू होता है।

.