फीचर्स देंगे Audi-BMW को मात, सुरक्षा जैसे लोहे का बंकर, 5 स्टार सेफ्टी और 22 का माइलेज, कीमत 11 लाख

82

हाइलाइट्स

वरना में स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर 6 एयरबैग दिए जाते हैं.
कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है.
कार की कीमत 10.96 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू है.

नई दिल्ली. देश का ऑटोमोबाइल मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और इसी के साथ लोगों की पसंद भी बदलती जा रही है. कभी कार की कीमत और माइलेज देख कर लोग कार पसंद किया करते थे लेकिन अब कार को लेने से पहले कई बातों को जांचा परखा जाता है. कार बायर्स अब कार को लेने से पहले बजट और माइलेज तो देखते ही हैं. इसी के साथ कार के सेफ्टी फीचर्स और रेटिंग को भी जरूर देखा जाता है. बढ़ती गाड़ियों की सेल्स के साथ ही हादसों की संख्या भी देश में तेजी से बढ़ रही है. यही कारण है कि कार मैन्युफैक्चरर्स भी अपने ग्राहकों की सेफ्टी को देखते हुए गाड़ियों को न केवल सेफ्टी फीचर्स से लैस कर रहे हैं बल्कि इनको काफी स्ट्रॉन्ग भी बना रहे हैं. कारों की सेफ्टी रेटिंग पर भी खासा ध्यान दिया जा रहा है. न केवल ड्राइवर के लिए बल्कि पैसेंजर्स और खास तौर पर बच्चों के लिए इनको ज्यादा सुरक्षित बनाने का प्रयास किया जा रहा है. अब देश में सेफ कारों की बात होती है तो सबसे पहले टाटा की कारों का नाम लिया जाता रहा है. उसमें भी टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) को काफी सेफ कार माना जाता है. कार को ग्लोबल एनसीएपी में 5 स्टार रेटिंग भी मिली हुई है. लेकिन अब बाजार में एक ऐसी कार भी मौजूद है जिसकी न केवल सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार है बल्कि इसमें कंपनी ने सेफ्टी फीचर्स भी ठूंस ठूंस कर दिए हैं. इसी के साथ कार के कंफर्ट फीचर्स भी शानदार दिए गए हैं. और लुक्स की बात की जाए तो कहना ही क्या.

हम यहां पर बात कर रहे हैं ह्युंडई वरना (Hyundai Verna) की. करीब 17 सालों से देश में मौजूद इस फ्लैगशिप सेडान का फेसलिफ्ट मॉडल कंपनी ने मार्च 2023 में लॉन्च किया. इसके लॉन्च होते ही बाजार में तहलका मच गया. कार जब क्रैश टेस्ट से गुजरी तो इसने सब को चौंका दिया. फूल सी कोमल दिखने वाली कार ने 5 स्टार रेटिंग हासिल की. ये ग्लोबल एनसीएपी के सभी मानकों पर खरी उतरी. कार के इंजन को भी पूरी तरह बदल दिया गया और इसका माइलेज भी शानदार कर दिया गया. अब खास बात ये है कि अपनी इस शानदार सेडान पर ह्युंडई ने त्योहारों में 25 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

यह भी पढ़ें: महंगी लग रही है Tata Nexon? तो 1.5 लाख सस्ते में उठा ले आओ ये गाड़ी, Brezza चलाने वाले भी देते हैं सलामी

दमदार इंजन के साथ शानदार माइलेज
कार में आपको दो इंजन ऑप्‍शन दिए गए हैं. इसमें आपको 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है. ये 115 बीएचपी की पावर व 144 एनएम टॉर्क जनरे जनरेट करता है. वहीं दूसरा इंजन 1.5 टर्बो पेट्रोल इजन दिया गया है. ये 160 बीएचपी और 253 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. ये 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है. कार के माइलेज की बात की जाए तो ये आपको 20 से लेकर 24 किलोमीटर प्रति लीटर तक काम माइलेज देती है.

सेफ्टी फीचर्स
कार में सेफ्टी फीचर्स की भी भरमार दी गई है. कार में 6 एयरबैग और ईएससी स्टैंडर्ड तौर पर है. इसके स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ऑटो हेडलैंप, आइसोफिक्स, टाइमर के साथ रियर डिफॉगर, इम्पैक्ट सेंसिंग डोर अनलॉक और हाइट एडजस्टमेंट ड्राइवर सीट भी शामिल है. नई वरना के हाई ट्रिम्स को हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर और गाइडलाइन्स के साथ रियर पार्किंग कैमरा से लैस किया गया है. वहीं कार के टॉप वेरिएंट में आपको ADAS फीचर भी देखने को मिलेगा.

इसी के साथ कार में आपको 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले वाला डुअल स्क्रीन सेटअप मिलता है. कार में आठ-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, इंफोटेनमेंट और एसी के लिए स्विचेबल कंट्रोल, 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, सिंगल-पैन सनरूफ, एयर प्यूरिफायर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स मिलती हैं.

कीमत भी वाजिब
ह्युंडई मार्केट में वरना के 14 वेरिएंट ऑफर करती है. इसके बेस वेरिएंट की बात की जाए तो ये 10.96 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है. वहीं बात की जाए इसके टॉप वेरिएंट की तो ये 17.38 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मार्केट में अवेलेबल है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Hyundai

.