महेंद्र विश्नोई/ नागौर. जिले में डाक विभाग की भर्ती में फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती में 28 अभ्यर्थियों ने दसवीं की फर्जी मार्कशीट पेश करके यह फर्जीवाड़ा किया है. खुलासा होने के बाद डाक विभाग ने मुकदमा भी दर्ज करवा दिया है. नागौर के डाक अधीक्षक राम अवतार सोनी ने यह मामला दर्ज कराया है.
मामला दर्ज कराते हुए डाक अधीक्षक ने एफआईआर में जानकारी दी कि ग्रामीण डाक सेवक के नाम 2 मई को एक भर्ती निकाली गई थी. इस भर्ती में वरियता के आधार पर पद भरने थे. नागौर डाक मंडल में भी पद रिक्त चल रहे थे. ऐसे में रिक्त पदों के अनुपात में अनेक आवेदकों को नागौर मंडल आवंटित हुआ.
नागौर मंडल आवंटित होने के बाद जब अभ्यर्थियों ने दस्तावेज पेश किए तो 28 जनों ने गड़बड़झाला करते हुए 10वीं की फर्जी मार्कशीट पेश कर दी. इन मार्कशीट का डाक विभाग ने सत्यापन कराया तो राज खुला, जिसके बाद डाक विभाग ने नागौर के कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
सरकारी नौकरी की चाह में फर्जीवाड़ा
28 अभ्यर्थियों ने सरकारी नौकरी प्राप्त करने की चाह में फर्जीवाड़ा तो कर लिया, लेकिन उनकी दाल नहीं गली. अब इन अभ्यर्थियों को मुकदमे का सामना करना पड़ेगा. सरकारी नौकरी की चाह में अभ्यर्थियों ने जो गड़बड़ी की है, इससे योग्य अभ्यर्थी भी सरकारी नौकरी प्राप्त करने से वंचित रह गए और उनकी गड़बड़ी का भी खुलासा हो गया.
28 में से 25 आरोपी नागौर के
10वीं की मार्कशीट में किए गए इस फर्जीवाड़े को लेकर डाक अधीक्षक रामअवतार सोनी ने जो मुकदमा कोतवाली थाने में दर्ज करवाया है, उससे यह भी खुलासा हुआ है कि इन 28 आरोपियों में से 25 नागौर के ही निवासी हैं. एक अभ्यर्थी हरियाणा के हिसार का भी निवासी है. अब कोतवाली थाना पुलिस ने इस फर्जीवाड़े की जांच शुरू कर दी है और कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर लक्ष्मीनारायण को इसकी जांच सौंपी गई है.
.
Tags: Local18, Nagaur News, Postal department, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 23, 2023, 21:43 IST