फतेहाबाद40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोर्ट परिसर में घसीट कर किए चाकू से वार।
हरियाणा के फतेहाबाद के कोर्ट परिसर के पास वकीलों के चैंबर की गैलरी में एक युवक पर हुए चाकू से हमले के केस में पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास के आरोप में धारा 307, 323, 324, 34, 341 IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी, जिसमें काफी संख्या में युवक हमला करते दिख रहे हैं।
पुलिस को दी शिकायत में जांडवाला सौतर निवासी बबलू ने बताया कि अयाल्की निवासी लखनपाल से उसका 2019 से झगड़ा चल रहा है, जिससे लखनपाल व उसके दो दोस्त सोनू व रिंकू उससे रंजिश रखने लगे हैं। पुराने झगड़े में उस पर लखनपाल ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। इसी मामले में उसकी कोर्ट में पेशी चल रही है।
घायल युवक बबलू।
तारीख का पता करने गया था कोर्ट
बबलू ने बताया कि कल दोपहर 3 बजे वह अपने भाई सन्नी, सुरेश व विक्रम के साथ अपने वकील से तारीख पता करने के लिए कोर्ट आया था और वकील के चैंबर की तरफ गैलरी में जा रहा था। उसने बताया कि तभी लखनपाल, उसके दोस्त सोनू व रिंकू ने उसका रास्ता रोक लिया और सोनू ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया। उसकी छाती में चाकू से वार किए। आरोप है कि इसके बाद लखनपाल व रिंकू ने वहां पड़ी ठंडे की बोतलें उठाकर उसके भाइयों की तरफ फेंकी, जो दीवार पर जा लगीं।
2019 में घर में घुस कर मारी थी चोटें
बाद में युवक वहां से फरार हो गए। जिसके बाद उसके भाई उसे बाइक पर बैठाकर अस्पताल ले आए और यहां से अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह है मामला बबलू ने बताया कि वर्ष 2019 में लखनपाल ने उसके घर आकर उससे झगड़ा कर लिया था। जिस पर बबलू ने उसे काफी चोटें मारी थी। इसी झगड़े में बबलू पर सदर फतेहाबाद पुलिस ने मामला दर्ज किया हुआ है।
.