फतेहाबाद में लूट-पाट की 2 वारदात: किसान से लिफ्ट लेकर 22 हजार रुपए छीने; पेट्रोल पंप के सेल्समैन से भी लूट

127
ख़बर सुने

फतेहाबाद41 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पेट्रोल पंप पर लूटपाट करते हुए बदमाश।

हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना में आज खाद लेने आए पंजाब के एक किसान से तीन बाइक सवार युवकों ने हजारों रुपए की नकदी व मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। किसान ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर टोहाना के ही एक पेट्रोल पंप पर बाइक सवार 3 युवकों द्वारा पिस्तौल दिखाकर नकदी लूटने का भी समाचार है।

खाद लेने आए किसान से लूटपाट

जानकारी के अनुसार पंजाब के लहरा गागा निवासी रामपाल सिंह अपने ट्रैक्टर ट्राली पर आज खाद लेने के लिए आया था, जब वह खाद लेकर वापस जा रहा था तो मामुपुर के पास एक युवक ने उससे लिफ्ट ली और ट्रैक्टर पर बैठ गया। किसान ने बताया कि कुछ दूरी पर जाकर तलवाड़ा के पास युवक ने ट्रैक्टर रुकवाया और इतने में दो बाइक दो और युवक आ गए और जबरन उसकी जेब से पर्स निकाल लिया। आरोप है कि इसके बाद युवकों ने पर्स से 5 हजार रुपए, जेब से 17 हजार रुपए व मोबाइल छीनकर फरार हो गए।

ट्रैक्टर ट्राली में लिफ्ट लेकर किसान को लूटा।

ट्रैक्टर ट्राली में लिफ्ट लेकर किसान को लूटा।

लूट की दूसरी वारदात

दूसरे मामले में टोहाना पुलिस को दी शिकायत में न्यू गुप्ता कालोनी टोहाना निवासी अनिता ने कहा है उसका टोहाना में जगन्नाथ बंसल पेट्रोल पम्प है। 31 जुलाई की रात को उसके पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन अमित ग्राहकों को तेल डाल रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन नकाबपोश युवक आए।

अमित से 50 रुपए का पेट्रोल डलवाया और बाद में उसे पिस्तौल दिखाकर उसके हाथ से करीब 3500 रुपए की नकदी छीन कर कैंची चौक टोहाना की तरफ फरार हो गए। इस पर सेल्समैन ने उसे इस बारे सूचना दी। बाद में उन्होंने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

.