फतेहाबाद में रोडवेज के डीजल तेल में पानी: टैंकर की जांच में खुलासा; कई रूट पर थमे बसों के पहिए, टीम पहुंची

147
ख़बर सुने

फतेहाबाद16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पानीपत रिफाइनरी की टीम ने की जांच।

हरियाणा के फतेहाबाद के टोहाना रोडवेज सब डिपो में पानीपत से आए तेल के टैंकर में भारी मात्रा में पानी निकलने का मामला सामने आया है। पानी का समय रहते पता चलने पर बसों का भारी नुकसान होने से टल गया। हालांकि इस पूरे प्रकरण के चलते सब डिपो की 20 के करीब बसें 2-3 दिनों से बंद हालत में डिपो में रुकी हुई हैं और रूट भी बाधित हो गए हैं। मामला संज्ञान में आने पर आज पानीपत रिफाइनरी की टीम ने मौके पर पहुंचकर टैंकर की जांच की।

सब डिपो प्रधान रामकुमार नैन ने बताया कि दो-तीन दिन पहले पानीपत रिफाइनरी से तेल का टैंकर डिपो में आया था। जब उन्होंने टैंकर में गेज डाली तो पाया कि 14 हजार लीटर की कैपेसिटी वाले टैंकर में गेज मात्रा को 18 हजार लीटर बता रहा था। जिस पर उन्हें संदेह हुआ।

डीजल में तैर रहा पानी।

डीजल में तैर रहा पानी।

इस पर टैंकर चेक किया गया तो टैंकर में भारी मात्रा में पानी होने की पुष्टि हुई। जिस पर उन्होंने टैंकर को वापस लौटा दिया। यदि यह पानी मिला तेल बसों में डाला जाता तो बसों के इंजन, पंप आदि सभी सीज हो जाते और विभाग को भारी नुकसान उठाना पड़ता। अब तीन दिन से तेल न होने पर बसों के रूट बाधित हो गए हैं, 20 के करीब बसें डिपो में रुक गई हैं।

डीजन चैक करते हुए टीम।

डीजन चैक करते हुए टीम।

लंबे रूट की बसें फतेहाबाद या अपने गंतव्य के दूसरे डिपूओं से तेल भरवा कर काम चला रही हैं। इस बारे में पानीपत रिफाइनरी को बता दिया गया था। आज टीम फिर टैंकर लेकर यहां पहुंची और टैंकर में जांच की जा रही है। टीम ने इस मामले में मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया।

खबरें और भी हैं…

.