प्रेम-विवाह के बाद पति-पत्नी में हुआ विवाद, दोनों ने खाया जहर

172

गोविंद कुमार/गोपालगंज. प्रेम-विवाह के बाद परिवारिक कलह में पति-पत्नी ने जहर खाकर सुसाइड करने की कोशिश की. घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के श्यामपुर गांव की है. दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया है. पति-पत्नी ने जहर क्यों खाया, इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है. वहीं, घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है.

गंभीर स्थिति में दंपति को गोरखपुर किया गया रेफर
बताया जा रहा है कि श्यामपुर गांव निवासी आलोक कुमार ने कुछ ही महीने पहले निशा कुमारी के साथ प्रेम विवाह किया था. दोनों एक साथ पति-पत्नी के रूप में सुखमय जीवन बीता रहे थे. इसी बीच गुरुवार की रात में खाना बनाने के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई.

इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया. कमरे में दोनों को बेहोश देख आस-पास के लोग पहुंच गए. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां डेढ़ घंटे तक प्राथमिक उपचार चला. इसके बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है.

जहर खाने के पीछे की वजह जानने में जुटी पुलिस
डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. रात में ही एंबुलेंस से दोनों पति-पत्नी को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इधर, उचकागांव के थानाध्यक्ष सुभाष सिंह का कहना है कि सदर अस्पताल से दोनों रात में हीं चले गए, जिसके चलते पुलिस बयान दर्ज नहीं कर सकी है. परिजन और आस-पास के लोग भी इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से परहेज कर रहे थे. मामले की जांच करायी जा रही है कि किस वजह से पति-पत्नी ने इस तरह का कदम उठाया. घटना के पीछे की सच्चाई जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है.

Tags: Bihar News, Crime News, Gopalganj news, Local18