सुशांत सोनी/हजारीबाग. झारखंड के हजारीबाग में चचेरे भाइयों के बीच हुई चाकूबाजी में एक की मौत हो गई. जबकि, दूसरा घायल हो गया. घटना का कारण पैसों का लेन-देन, जमीनी विवाद और आपसी रंजिश बतायी जा रही है. घटना जिले के इचाक थाना क्षेत्र के बोगा गांव की है. वारदात में अखिलेश प्रसाद मेहता (38 वर्ष) की शेख भिखारी मेडिकल कालेज एंड अस्पताल हजारीबाग में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि गंभीर रूप से घायल रितेश राज उर्फ छोटू (28 वर्ष) को प्राथमिक उपचार के बाद रांची स्थित रिम्स रेफर किया गया है.
सूचना मिलते ही प्रशिक्षु (ट्रेनी) आईपीएस सह इचाक थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष सशस्त्र बल के साथ बोंगा गांव स्थित घटना स्थल पहुंचे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी संजय प्रसाद मेहता परिवार सहित घर से फरार हो गया. चाकूबाजी में अखिलेश की मौत के बाद उसके घर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है.
मृतक की मां लोकेश्वरी देवी ने बताया कि उन्होंने और अखिलेश ने मिल कर संजय को दो साल पहले तीन लाख रुपये उधार दिये थे. वो इसे लौटाने में आना-कानी करते आ रहा था. इसको लेकर अखिलेश और संजय के बीच कई बार विवाद हुआ था. संजय ने आज के दिन लिये गये रुपये वापस देने का वादा किया था. अखिलेश जब उससे पैसे मांगने गया तो दोनों के बीच एक बार फिर झगड़ा शुरू हो गया. दोनों के परिवारों के बीच हाथापाई होने लगी. इस दौरान, संजय घर से चाकू लेकर निकला और उसने अखिलेश के पेट पर कई वार किया. अखिलेश का भाई रितेश उसे बचाने के लिए दौड़ा तो संजय ने उस पर भी चाकू चला दिया. इस हमले में अखिलेश और रितेश दोनों बुरी तरह लहूलुहान हो गये.
लोगों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने अखिलेश को मृत घोषित कर दिया. वहीं, रितेश को प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है.
प्रशिक्षु आईपीएस सह इचाक थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष ने कहा कि यह पैसों के लेन-दन का विवाद है. मामले में मृतक की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा.
.
Tags: Crime News, Hazaribagh news, Jharkhand news, Local18, Murder
FIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 13:23 IST