पुलिस दोनों की तलाश में कई प्रदेशों में कर चुकी है छापेमारी, ईनाम भी घोषित

144
ख़बर सुने

गोविंद कुमार/गोपालगंज. जिला की पुलिस के लिए दो कुख्यात अपराधी चुनौती बने हुए हैं. फरार दोनों अपराधियों पर अपर पुलिस महानिदेशक अभियान सुशील खोपड़े ने 25-25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है. इनाम घोषित होने के साथ ही पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात की ओर से इनाम की राशि को सार्वजनिक करते हुए दोनों की तस्वीर और आपराधिक इतिहास को जारी किया है.

एसपी ने कहा है कि दोनों अपरधियों की सूचना देने वाले व गिरफ्तार करने वाले पुलिस अधिकारियों को 25-25 हजार का इनाम दिया जायेगा. यह इनाम दो वर्ष तक के लिए घोषित की गयी है. दोनों अपराधियों की तलाश में पुलिस बिहार-यूपी के अलावे कई प्रदेशों में छापेमारी की चुकी है. दोनों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. अपराधियों का सूचना देने वाले का नाम व पता भी गोपनीय रखा जायेगा.

मो. खालीद पर दो और मनीष पर दर्ज है तीन मामले

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि हथुआ के बड़की बगही के साहेबजान मियां के पुत्र मो. खालीद पर दो तथा उचकागांव थाना के भगवान टोला निवासी ललन यादव के पुत्र मनीष यादव के खिलाफ तीन कांड में तलाश है. पुलिस इनके खिलाफ इश्तेहार चस्पाने के साथ ही कुर्की की कार्रवाई भी कर चुकी है. इसके बाद भी दोनों पुलिस के गिरफ्त से बाहर है. उनकी तलाश में अब पुलिस के अलावे आम लोग भी शामिल हो गए है.

जिले के कई वांटेड है पुलिस के रडार पर

जिले के कई शातिर व मोस्ट वांटेड अपराधी पुलिस के रडार पर है. वैसे अपराधियों की प्राथमिकता के आधार पर पुलिस इनाम घोषित कराने के लिए कुंडली बना रही है. वैसे मो. खालीद व मनीष यादव के खिलाफ पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात ने ईनाम के लिए अनुशंसा की थी. डीआइजी विकास कुमार ने गंभीरता से लेते हुए विभाग से इनाम के लिए फाइल बढ़ाया था. डीजीपी के स्तर से अनुमोदन होने के बाद पुलिस ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.

Tags: Bihar News, Crime News, Gopalganj news, Local18