‘पुलिस को बताया तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी’, छत्तीसगढ़ की B.Tech छात्रा से UP में दरिंदगी

43

बरेली. छत्तीसगढ़ की युवती के साथ बरेली में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात हुई है. पहले पति ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया फिर उसके दो ननदोई ने उसके साथ गैंगरेप किया और उसकी अश्लील वीडियो बना ली. इतना ही नहीं छात्रा को धमकी दी कि अगर उसने पुलिस से शिकायत की तो वो उसे बदनाम कर देंगे, उसे समाज में कही मुंह दिखाने लायक नही छोड़ेंगे. उसकी अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर बनाकर वायरल कर देंगे. पीड़िता ने अब इस मामले में आईजी से इंसाफ की गुहार लगाई है.

पीड़िता ने बताया कि वो छत्तीसगढ़ की रहने वाली है और दिल्ली में रहकर बीटेक कर रही है. इसी दौरान उसकी मुलाकात बरेली के भोजीपुरा में रहने वाले युवक से हुई. उसने पहले दोस्ती की और फिर उसको अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, वहीं युवक से जब छात्रा ने शादी करने को कहा तो उसने पहले तो इनकार कर दिया लेकिन छात्रा के काफी दबाव के बाद उसने निकाह कर लिया और उसे लेकर भोजीपुरा लेकर आ गया जहां उसे बहुत प्रताड़ित किया गया. ससुराल वालों ने उसको मारपीट कर घर से निकाल दिया. इसके बाद पीड़िता ने भोजीपुरा थाने में पति और ससुराल के लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया.

पीड़िता का कहना है कि उसके साथ उसके दोनों ननदोइयों ने नशीला पदार्थ देकर गैंगरेप किया, इतना ही नहीं उन दोनों ने उसकी अश्लील क्लिपिंग भी बना ली और उसको सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. पीड़िता ने इसकी शिकायत भोजीपुरा थाने में की लेकिन भोजीपुरा थाना पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद पीड़िता ने इस मामले की शिकायत बरेली रेंज के आईजी डॉक्टर राकेश सिंह और एसएसपी व एसडीएम से भी की है लेकिन इस मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.

इस मामले में एसपी देहात मुकेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि पीड़िता ने पहले ससुरालवालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करवाया था, जिसमें चार्जशीट लगाई गई है. युवती द्वारा अब एक और प्रार्थना दिया गया है जिसमें भोजीपुरा पुलिस को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं.

Tags: Bareilly Big News, Bareilly city news, Bareilly hindi news, UP news