पानीपत में नहर में युवती का कंकाल मिला: 15 दिन पुराना शव, रेप के बाद हत्या का शक; दाएं हाथ पर लिखा KB, 2 चूड़ियां पहनीं

218

पानीपत31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एंबुलेंस में एक पोटली में बंधा रखा युवती का कंकाल।

हरियाणा के पानीपत जिले में सनौली यमुना पुल के पास पानी में पुलिस को एक युवती का शव मिला है। शव काफी हद तक कंकाल में तब्दील हो चुका था। शव को मौके से साक्ष्यों समेत उठाने के बाद पानीपत सिविल अस्पताल भिजवाया गया है, जहां से उसे पोस्टमॉर्टम के लिए खानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

खानपुर में डॉक्टरों की बोर्ड टीम द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम किया गया। डॉक्टरों ने DNA सैंपल लिया। हत्या की आशंका जताई है। हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्राथमिक जांच में यह अंदेशा जताया है। पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव को वापस पानीपत सिविल अस्पताल लाया गया, जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में शिनाख्त के लिए रखवा दिया गया है। 3 दिन बाद पहचान न होने पर शव का अज्ञात पंचनामे के तहत अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।

युवती के हाथों में मिली चूड़ियां
जानकारी देते हुए जांच अधिकारी प्रवेश कुमार ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह यह शव मिला था। हालांकि शव अब काफी हद तक कंकाल में बदल चुका था। उसके ऊपरी हिस्से पर कुर्ती का एक टुकड़ा चिपका हुआ था। दाहिने हाथ पर KB लिखा हुआ था व 2 चूड़ियां डली हुई थीं। शव किसी युवती का था, जिसकी उम्र करीब 20 से 22 साल अनुमानित है।

प्रारंभिक तौर पर रेप के बाद हत्या, रेप की कोशिश के दौरान हत्या की आशंका है, जिसका खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट समेत अन्य टेस्ट रिपोर्ट से होगा। डेड बॉडी पूरी तरह कंपोज हो चुकी थी। इसलिए पानीपत की बजाय खानपुर में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। फिलहाल शव को पानीपत सिविल अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखवाया गया है।

गुमशुदगी का रिकॉर्ड खंगाल रही पुलिस
युवती की पहचान के लिए पानीपत पुलिस प्रयास कर रही है। पुलिस पिछले एक माह का गुमशुदगी का रिकॉर्ड खंगाल रही है। इसके अलावा पड़ोसी राज्यों की पुलिस से भी संपर्क साधा है। खासतौर से यमुना से सटे UP की पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया है।

खबरें और भी हैं…

.