पहली बार लेने जा रहे हैं कार? परफेक्ट हैं ये गाड़ियां, 36 का देंगी माइलेज

48

हाइलाइट्स

पहली बार कार लेने के दौरान किफायती कार का चयन करना चाहिए.
ऐसी कार खरीदनी चाहिए जिसका माइलेज बेहतर हो.
साथ ही जिसके स्पेयर और मेंटेनेंस पर भी कम खर्च आए.

नई दिल्ली. पहली बार कार खरीदना किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं होता है. लोग बचपन से अपनी पहली कार का सपना देखते हैं और वे ये चाहते हैं कि उनकी पहली कार ऐसी हो जैसी किसी के पास न हो और लोग सड़क पर उसे पलट कर देखें. लेकिन पहली कार को खरीदने के दौरान लोग कुछ ऐसी गलतियां भी कर जाते हैं जो उनको काफी महंगी पड़ती हैं. दरअसल जब भी आप पहली कार खरीदते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान में रखकर गाड़ी का चुनाव करना होता है. पहली कार खरीदने का सीधा मतलब होता है कि या तो आपने फिलहाल में ही गाड़ी चलाना सीखा है या आने वाले समय में सीखने वाले हैं.

इन दोनों ही कंडीशंस में हमें गाड़ी का चुनाव काफी सोच समझ कर करना चाहिए. हमें ऐसी गाड़ी देखनी चाहिए जो न ज्यादा महंगी हो और न ही उसका माइलेज काफी कम हो. साथ ही कुछ खराबी या टूट फूट होने पर कार आसानी से ठीक हो जाए और उसके स्पेयर्स भी सस्ते हों. इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर आज हम आपके लिए कुछ ऐसी गाड़ियों की लिस्ट लाए हैं जो पहली बार गाड़ी का मालिक बनने के लिए एक परफेक्ट चॉइस होंगी.

ये भी पढ़ेंः गांव हो या शहर हिट है ये SUV, 7-8 लोग करते हैं सफर, माइलेज 22 Kmpl, मेंटेनेंस 500 रुपये, कीमत 10 लाख से कम

Alto K10: मारुति सुजुकी की बेहतरीन बजट हैचबैक में से एक ऑल्टो के 10 पहली कार के लिए परफेक्ट है. ये कार 1.1 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है. कार का माइलेज पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 36 किलोमीटर प्रति किलो तक आता है. इस कार की खासियत है कि ये चलाने में काफी आसान है और ये आपको ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ भी मिलती है. इसी के साथ कार के स्पयर्स काफी सस्ते हैं. वहीं इस कार की कीमत 3.99 लाख रुपये एक्‍स शोरूम है. कार की सर्विस कॉस्ट भी सालाना 5 हजार रुपये तक ही आती है.

Celerio: इस लिस्ट में दूसरी कार भी मारुति सुजुकी की ही है. ये है मारुति की सिलेरियो. इस कार की खासियत इसका डिजाइन और स्पेस है. साथ ही ये कार काफी किफायती है. सीएनजी पर सिलेरियो का माइलेज भी 35 किलोमीटर प्रति किलो तक आता है. यदि आप ज्यादा फीचर्स के साथ अपनी पहली कार खरीदना चाहते हैं तो सिलेरियो आपके लिए बेहतरीन चॉइस हो सकती है. कार की कीमत 5.36 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होती है.

Tata Tiago: अब बात की जाए मजबूत कार की तो टाटा का नाम सबसे पहले आता है. टाटा की एंट्री लेवल हैचबैक टियागो इस लिस्ट में अपनी जगह बनाती है. जीएनसीएपी में टियागो को 4 स्टार रेटिंग मिली है. कार सीएनजी और पेट्रोल के ऑप्‍शन में आती है. सीएनजी पर टियागो के माइलेज की बात की जाए तो ये 34 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देती है. कार के बेस वेरिएंट की कीमत 5.59 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

i10 Nios: अब पहली कार आप ट्रैंडी और पैपी चाहते हैं तो कोरियन कंपनी ह्ययुंडई की एंट्री लेवल हैचबैक आई 10 नियोस आपके लिए बेहतरीन साबित होगी. शानदार फीचर्स से लैस आई 10 भी आपको सीएनजी के आप्‍शन में मिलेगी. कार का माइलेज सीएनजी पर 32 किलोमीटर प्रति क‌िलो तक है. कार की कीमत की बात की जाए तो ये आपको 5.73 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में उपलब्‍ध होगी.

Honda Amaze: यदि आप पहली कार के तौर पर हैचबैक को पसंद नहीं करते हैं और एक सेडान के साथ लग्जरी फील लेना चाहते हैं तो होंडा की एंट्री लेवल सेडान अमेज शानदार पसंद साबित हो सकती है. कार पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर की जाती है और इसका माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर तक आता है. कार का बेस वेरिएंट 7.09 लाख रुपये एक्स शोरूम में उपलब्‍ध है. अमेज की खासियत है कि इसको आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि ये पूरी तरह से एक एग्जीक्यूटिव सेडान का फील देती है.

Tags: Auto News, Car Bike News

.