पलवल की रामलीला में फूहड़ डांस,VIDEO: रावण दरबार में ‘छत पर सोया था बहनोई..’ गाने पर नाची डांसर; बवाल हुआ तो आयोजक ने माफी मांगी

166

पलवल15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पलवल की रामलीला में मंच पर अश्लील डांस करती महिला डांसर।

पलवल में रामलीला के दौरान मंच पर अश्लील गाने पर फूहड़ डांस हुआ। जिसमें रामलीला का रावण भी खूब नाचता नजर आया। यह रामलीला जवाहर नगर कैंप में हो रही है। जिसमें डांसर ‘ छत पर सोया था बहनोई’ गाने पर नाच रही है।

हालांकि इसका पता चलते ही हिंदू संगठन भड़क गए गए हैं। बजरंग

.