न गियर का झंझट, न पेट्रोल की टेंशन ! मारुति की ये कार मचा देगी तबाही

182

हाइलाइट्स

यह मारुति की सबसे बहुप्रतीक्षित कारों में से एक है.
कंपनी आने वाली 5 जुलाई को इसे पेश करने वाली है.
यह कार सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगी.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने कुछ वक्त पहले अपनी अपकमिंग एसयूवी के लिए बुकिंग शुरू की थी. इसके लिए कंपनी ने 25,000 रुपये का अमाउंट तय किया है. आने वाली 5 जुलाई को इसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इस कार को टोयोटा और मारुति की पार्टनरशिप के तहत तैयार किया गया है. यह इनोवा हाइक्रॉस का रिबैज्ड वर्जन है.

मारुति इस कार के पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन के लिए ही बुकिंग्स ले रही है. इसका मतलब है कि यह एसयूवी 172hp, 2.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ नहीं आएगी. इसके अलावा यह कंपनी की पहली ऐसी कार है जो सिर्फ ऑटोमेटिक वेरियंट के साथ ही आएगी.

यह भी पढ़ें : टाटा का गेम बजाने आ रही मारुति की इलेक्ट्रिक कार, पहली बार नजर आया लुक

पेट्रोल-हाइब्रिड सेटअप
इस कार के 2.0 लीटर एटकिंसन साइकल इंजन को इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा जा सकता है. चूंकि, यह एक हाइब्रिड मॉडल है इसलिए इसमें मैनुअल गियरबॉक्स नहीं दिया गया है और यह पूरी तरह ऑटोमेटिक कार होगी. मारुति इनविक्टो महंगी हाइब्रिड तकनीक का उपयोग कंपनी कर सकती है. इस मॉडल को कंपनी नेक्सा डीलरशिप के जरिए सेल करेगी.

यह भी पढ़ें : अब अर्टिगा हुई पुरानी, सामने आया इनविक्टो एमपीवी का पहला लुक, ये 5 खूबियां बदल देंगी खेल

मारुति सुजुकी के बड़े अधिकारी शशांक श्रीवास्तव ने भी हाल ही में एक मीडिया बातचीत में बताया था कि इसकी कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा होगी. कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर जारी किया था. टीजर से यह कन्फर्म हो गया है कि यह कार ब्लैक लेदर अपहोल्सट्री के साथ आने वाली है जिससे आपको डार्क थीम के साथ डैशबोर्ड मिलेगा. इसके इंटीरियर में आपको हाइक्रॉस से अलग फिनिशिंग मिलेगी क्योंकि टोयोटा की इस एमपीवी ब्राउन फिनिश के साथ आती है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki

.