हाइलाइट्स
टाटा पंच सीएनजी को कंपनी इसी शुक्रवार या शनिवार लॉन्च कर सकती है.
कार में कंपनी ने डुअल सीएनजी सिलेंडर दिया है.
कार का माइलेज 25 किलोमीटर प्रति किलो से भी ज्यादा बताया जा रहा है.
नई दिल्ली. देश में तेजी से माइक्रो एसयूवी पसंद करने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. खासकर शहरी इलाकों में और छोटे परिवारों की ये पहली पसंद बनती जा रही हैं. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है इनमें मिलने वाला स्पेस, कंफर्ट, पावर और सबसे बड़ी चीज माइलेज. कंपनियों का भी इस ओर ध्यान गया है और लगातार वे माइक्रो एसयूवी सेगमेंट में अपनी गाड़ियां लॉन्च कर रही हैं. लेकिन अभी भी इस सेगमेंट पर टाटा की एक कार का कब्जा है. पेट्रोल इंजन के साथ अब तक आने वाली इस कार को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इस कार की सेफ्टी रेटिंग भी जबर्दस्त है, इसे ग्लोबल एनसीएपी की 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है. वहीं कार के फीचर्स भी बेहतरीन दिए गए हैं. कुछ ही समय पहले ऑटो एक्सपो 2023 के दौरान टाटा मोटर्स ने इस कार का सीएनजी मॉडल शोकेस किया था. वहीं अब कंपनी ने इसे लॉन्च करने की घोषणा की है.
यहां पर हम बात कर रहे हैं टाटा पंच सीएनजी की. कंपनी ने पहली बार इस कार में डुअल सीएनजी सिलेंडर सेटअप दिया है जिसके बाद बूट स्पेस में कमी नहीं आई है. कार में सीएनजी के स्पेशली डिजाइन किए गए सिलेंडर लगाए गए हैं. लेकिन ये खबर कार के फीचर्स या इसकी खूबियों को लेकर नहीं है. खबर है कि इस कार के आने से पहले ही लोगों के बीच इसकी दीवानगी देखने को मिल रही है. फिलहाल न इस कार की कीमत के बारे में अभी तक कंपनी ने खुलासा किया है और न ही इसके पूरे फीचर्स पता हैं. इन दोनों ही बातों को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन कार की बुकिंग करवाने के लिए टाटा मोटर्स के शोरूम पर लोगों की भीड़ लग रही है.
पंच के सीएनजी मॉडल को कंपनी अपने ट्विन सिलेंडर सेटअप के साथ पेश कर रही है.
क्या हो रही है बुकिंग
आधिकारिक तौर पर कंपनी ने पंच सीएनजी की बुकिंग शुरू नहीं की है. लेकिन कुछ डीलर्स चुपचाप इसकी बुकिंग अपने स्तर पर लेनी शुरू कर दी है. हालांकि ये बुकिंग आधिकारिक तौर पर नहीं ली जा रही है और डीलर्स बुकिंग अमाउंट भी मनमाना ले रहे हैं. लेकिन ऐसी बुकिंग करवाने के दौरान आपको भी कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत है. यदि आप भी अनाधिकृत तौर पर बुकिंग करवा रहे हैं तो इसकी रसीद जरूर लें और डीलर से ये जरूर बात करें कि आपकी बुकिंग का नंबर क्या रहेगा. यानि गाड़ी की बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू होने पर आपको क्या नंबर मिलेगा.
दमदार होगा इंजन
टाटा पंच सीएनजी में भी वही इंजन दिया जाएगा जो फिलहाल पंच में आ रहा है. ये इंजन 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर पेट्रोल है. इंजन 76 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. वहीं इसका टॉर्क 97 एनएम का है. कार के डिजाइन, वेट और साइज के हिसाब से ये काफी पावरफुल और पैपी इंजन है. वहीं माना जा रहा है कि ये इंजन सीएनजी के साथ 25 किलोमीटर प्रति किलो से भी ज्यादा का माइलेज देगा.
कब होगी लॉन्च
वहीं कंपनी ने हाल ही में अपना एक टीजर जारी कर इस बात की जानकारी दी थी कि टाटा पंच सीएनजी इसी शुक्रवार या शनिवार को लॉन्च की जा सकती है. इस दौरान कंपनी कार की प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की सही सही जानकारी भी देगी. साथ ही इसमें क्या नए फीचर्स जोड़े गए हैं इसका भी खुलासा शनिवार को ही हो जाएगा. माना जा रहा है कि पंच का सीएनजी मॉडल 10 लाख रुपये की कीमत के आसपास लॉन्च हो सकता है.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : August 04, 2023, 11:56 IST
.