गोविंद कुमार/गोपालगंज. जिला के कुचायकोट थाना की पुलिस ने गांजा (मादक पदार्थ) की तस्करी से जुड़े सिंडिकेट का खुलासा करते हुए महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों की चेन बनी थी, जो नेपाल से गांजा लाने के बाद इलाके में सप्लाई करते थे. गिरफ्तार गांजा तस्करों के पास से पुलिस ने एक किलो 25 ग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है. तीनो तस्करों से गहन पूछताछ करने के बाद पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया है.
सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि गोपालगंज पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि विक्रमपुर गांव में गांजा की बिक्री की जा रही है. सूचना मिलते ही कुचायकोट थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी राय के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान पुलिस ने गांजे के साथ इंदल पांडेय की पत्नी ममिता देवी को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि नेपाल से गंडक नदी के रास्ते गांजा लाकर बिक्री की जाती थी.
दो अन्य तस्कर भी गिरफ्तार
सदर एसडीपीओ प्रांजन ने बताया कि महिला से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि गांजा कुचायकोट थाने के दलेया गांव निवासी बाबूनंद यादव से खरीदा था. जिसके बाद दलेया गांव में छापेमारी कर बाबूनंद यादव को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बाबूनंद से पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने गांजा तस्कर के यहां पश्चिम चंपारण (बेतिया) में छापेमारी की. छापेमारी में नौतन थाना क्षेत्र के कोतरहा गांव निवासी शारदा पांडेय को गिरफ्तार किया गया. इस तरह पुलिस ने गांजा तस्करी करने और खरीद-बिक्री करने वाले पूरे चेन को तोड़ते हुए तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि आगे भी पुलिस का अभियान जारी रहेगा.
.
Tags: Bihar crime news, Gopalganj news, Local18
FIRST PUBLISHED : July 03, 2023, 00:08 IST