नूंह हिंसा पर बोले DC-SP: 56 FIR दर्ज कर 147 दंगाई गिरफ्तार किए, उपद्रव के आरोपी सरेंडर करने भी आ रहे

131

नूंह3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नूंह के डिप्टी कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा और पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि ब्रजमंडल यात्रा में हुई हिंसा में अब तक 56 FIR दर्ज कर ली गई हैं। इनमें 147 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें अब तक 6 लोगों की मौत तथा 88 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है। सभी गांवों में शांति व भाईचारा बनाए रखने के लिए पीस कमेटी का गठन किया गया है। दोनों अधिकारियों ने रविवार को कैंप ऑफिस में पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने उपद्रव किया है, उन्हें सरेंडर करवाने में भी नागरिक आगे आ रहे हैं।

DC बोले- अफवाहों पर ध्यान ना दें नागरिक
DC धीरेंद्र खड़गटा ने आम नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे किसी भी अफवाहों पर ध्यान न दें। जहां भी कोई ऐसा भ्रांतिपूर्ण संदेश दिखे, उसको पहले वेरीफाई करें। कई जगह पर पुरानी घटनाओं को एडिट करके शेयर किया जा रहा है। नागरिक ऐसे वीडियो से सावधान रहें। सोशल मीडिया पर आने वाले हर संदेश के बारे में तुरंत किसी भी प्रकार की धारणा ना बनाएं। ऐसे किसी भी संदेश को आगे फॉरवर्ड न करें।

व्यापारियों की मांग पर किया जा रहा विचार
DC धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि व्यापारी वर्ग ने मांग की है कि कर्फ्यू में थोड़ी और राहत दी जाए ताकि लोग आराम से जरूरी सामान खरीद सकें। व्यापारियों की मांग पर जिला प्रशासन गंभीरता के साथ विचार कर रहा है। 7 अगस्त को 4 घंटे कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। प्रशासन इसे और ढील देने की समीक्षा भी कर रहा है।

SP बोले- डरे वही जो दोषी है
SP नरेंद्र बिजारणिया ने स्पष्ट किया कि किसी भी निर्दोष को तंग नहीं किया जाएगा, लेकिन जो इस उपद्रव के दोषी हैं, वे जरूर डरें। हरियाणा पुलिस ऐसे उपद्रवियों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। निर्दोष लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि वीडियो के माध्यम से दोषियों की पहचान करके कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने यह माहौल बिगाड़ा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विदेशी ताकतों से सावधान रहें
SP ने कहा कि ऐसे मामलों में पड़ोसी दुश्मन देश भी फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं। ऐसे में यहां के नागरिकों को समझदारी के साथ काम करना चाहिए। विदेशों से भी पुरानी घटनाओं का वीडियो एडिट करके शेयर किया जा रहा है। विभिन्न सोशल मीडिया पर तथ्यहीन बातें कहने वाली ऐसी विदेशी ताकतों से पूरी तरह से सावधान रहें।

आरोपियों की गिरफ्तारी में राजस्थान पुलिस का सहयोग मिल रहा
एसपी ने कहा कि इस क्षेत्र में हुई घटना में राजस्थान के लोग भी शामिल थे। वहां के लोगों को गिरफ्तार करने के लिए भी राजस्थान पुलिस का पूरा सहयोग हरियाणा पुलिस को मिल रहा है।

खबरें और भी हैं…

.