नूंह में सेहत विभाग ने डेयरियों पर की रेड: 2 गांव से 37 क्विंटल नकली पनीर बरामद; अन्य जगहों का रिकॉर्ड तैयार कर रही पुलिस

61

नूंह2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नूंह में सेहत विभाग की छापेमारी के दौरान डेयरी में मिला नकली दूध बनाने का लिक्विड।

हरियाणा की नूंह पुलिस ने सेहत विभाग की टीम के साथ गुरुवार देर शाम नकली पनीर बनाने वाली डेयरियों पर छापेमारी की। पुलिस टीम और सेहत विभाग ने गांव सुखपुरी, शमशाबाद, लहरवाड़ी रोड पुन्हाना तथा बीसरु रोड पुन्हाना की डेयरियों पर छापा मारा है। छापेमारी में टीम ने भारी मात्रा में नकली पनीर बरामद किया। फिलहाल पुलिस व सेहत विभाग की टीम मौके पर कार्रवाई में जुटी हुई हैं।

नूंह में सेहत विभाग की छापेमारी के दौरान डेयरी में मिली नकली दूध बनाने की सामग्री।

नूंह में सेहत विभाग की छापेमारी के दौरान डेयरी में मिली नकली दूध बनाने की सामग्री।

अन्य जगहों पर छापेमारी का भी रिकॉर्ड तैयार कर रही

.