नूंह में व्यापारी से लूटे 2 लाख रुपए: दुकान में घुसकर दी गोली मारने की धमकी; सोने-चांदी के आभूषण भी गए

319

नूंह5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सीसीटीवी में कैद हुआ बदमाश।

हरियाणा के नूंह के पुन्हाना में बदमाशों ने दिन दहाडे दुकान पर बैठे व्यापारी को गोली मारने की धमकी देकर 2 लाख रुपए कैश और सोने -चांदी के आभूषण लूट लिए। बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वारदात से व्यापारी वर्ग में रोष है।

पिनगवां निवासी नरेश सिंगला ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि उनके पिता स्वामीराम व छोटे भाई की अनाज खरीदने व बेचने की दुकान अस्थल मन्दिर के सामने है। दोपहर के समय उनके पिता दुकान पर थे। दुकान के सामने दो लड़के एक बाइक पर आए। उनमें से एक दुकान में घुस आया। पिता को कहा कि दुकान के काउंटर में रखा बैग दे दें, वरना गोली मार दूंगा। इसके बाद युवक ने बैग उठा कर भाग गया।

नरेश सिंगला ने बताया कि बैग में लगभग 2 लाख रुपए नकद, 300 ग्राम चांदी व सोने की बाली थी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं।

एसपी वरूण सिंगला ने बताया कि मामले में पुलिस टीमें कार्रवाई कर रहीं है। जगह-जगह नाकेबन्दी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले का खुलासा किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

.