- Hindi News
- Local
- Haryana
- Nuh
- Cyclothon Yatra Reached Late Evening In Nuh, DC Dhirendra Khargata Gave Message To Stay Away From Drugs
नूंहएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
साइक्लोथॉन यात्रा के नूंह शहर में प्रवेश करने पर फूल-मालाओं से स्वागत करते उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा।
हरियाणा के नूंह पहुंचने पर साइक्लोथॉन यात्रा का DC धीरेंद्र खड़गटा ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान DC ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साइक्लोथॉन यात्रा के माध्यम से युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करने के लिए अनूठी मुहिम चलाई है, ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से बचाया जा सके। वहीं, यात्रा के पहुंचने पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।
उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि देश और प्रदेश के विकास में युवा पीढ़ी का अहम योगदान है, युवा पीढ़ी नशे जैसी बीमारी से दूर रहते हुए अपनी सक्रिय भागीदारी निभाए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शिक्षण संस्थाओं और प्रशासन के अधिकारियों को बधाई दी। डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सार्थक पहल निसंदेह नूंह सहित समस्त हरियाणा को नशा मुक्त बनाने में सफल होगी।

साइक्लोथॉन यात्रा के दौरान आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देते कलाकार।
युवा पीढ़ी नशे से दूर रहे : जाकिर हुसैन
इस अवसर पर वर्कर्स बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन ने भी युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि देश विरोधी ताकतें युवा पीढ़ी को नशे की लत लगाकर देश को खोखला करना चाहती हैं। देश और प्रदेश को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए हमें नशे की बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने साइक्लोथॉन में भाग ले रहे प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
साइक्लोथॉन यात्रा को भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, गो सेवा आयोग के पूर्व प्रधान भानीराम मंगला सहित विभिन्न लोगों ने संबोधित किया और युवाओं को नशे की लत है गलत से दूर रहने के लिए कहा।

साइक्लोथॉन यात्रा के नूंह शहर में प्रवेश करने पर फूल-मालाओं से स्वागत करते उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा।
जिला नूंह में यह था साइक्लोथॉन यात्रा का मार्ग
हरियाणा सरकार द्वारा नशे के प्रति जागरूकता लाने के लिए निकाली जा रही साइक्लोथॉन यात्रा ने जिला के उपमंडल पुन्हाना के गांव फरदरी बिसरू से जिला नूंह में प्रवेश कर किया। यह यात्रा पुन्हाना से सिकरावा, आकेड़ा होती हुई गांव मालब से होते हुए नूंह शहर में तिरंगा चौक पर पहुंची। सुबह यह यात्रा पटेल वाटिका से तावडू के गांव खोरी में पहुंचेगी।
कार्यक्रम में इन गणमान्य व्यक्तियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रेनू सोगन, एसडीएम अश्विन कुमार, डीएसओ वेद प्रकाश लांबा विभिन्न विभागों के अधिकारी और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
.