नूंह में थाना स्तर पर 22 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात: अपने अधिकार क्षेत्र में संभालेंगे कानून व्यवस्था; जिलाधीश बोले- दंगाइयों पर पूरी नजर

136

नूंह3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा।

हरियाणा के नूंह में हिंसा को देखते हुए प्रशासन और पुलिस अभी भी पूरी तरह से अलर्ट हैं। जिलाधीश एवं डीसी धीरेंद्र खड़गटा ने शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला में 22 मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने अपने अधिकार क्षेत्र में कानून व्यवस्था संभालेंगे। साथ ही आम जनता के सहयोग के लिए इनके फोन नंबर भी प्रशासन ने सार्वजनिक किए हैं।

जिलाधीश धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि पुलिस स्टेशन नगीना क्षेत्र के लिए एग्रीकल्चर एंड फार्मर वेलफेयर के सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट फिरोजपुर झिरका, सतबीर सिंह, मोबाइल नंबर 99960 20951 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है । पुलिस स्टेशन फिरोजपुर झिरका के लिए कृषि विकास अधिकारी अगोन , रवि कादयान, मोबाइल नंबर 94 162 56632 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। पुन्हाना क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार गीताराम मोबाइल नंबर 86700 09501 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

इसी प्रकार पुलिस स्टेशन सदर, नूंह क्षेत्र के लिए सहायक कृषि अभियंता , नूंह विजय कुमार, मोबाइल नंबर 80 5995 0128 को, पुलिस स्टेशन रोजका मेव क्षेत्र के लिए उपखंड कृषि अधिकारी नूंह,अजीत सिंह, मोबाइल नंबर 70275 74036 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है। पुलिस स्टेशन पिनगवां क्षेत्र के लिए कृषि विकास अधिकारी सेहसुला, याकूब खान, मोबाइल नंबर 9812357491 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

इसी प्रकार पुलिस स्टेशन शहर तावडू के लिए सहायक कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ नूंह, हेमंत कुमार, मोबाइल नंबर 965414 0870 को, पुलिस स्टेशन बिछौर क्षेत्र के लिए सब डिविजनल इंजीनियर पब्लिक हेल्थ पुनहाना सुमित वर्मा, मोबाइल नंबर 93503 58326 को, पुलिस स्टेशन सिटी नूंह क्षेत्र के लिए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नूंह के सॉइल टेस्टिंग अधिकारी मनोज कुमार, मोबाइल नंबर 98122 81461 को, पुलिस चौकी नल्हड़ नल्हेश्वर महादेव मंदिर नल्हड़ क्षेत्र के लिए वाटर सर्विस डिवीजन नूंह के कार्यकारी अभियंता मुकुल कथूरिया, मोबाइल नंबर 98961 77725 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

पुलिस स्टेशन नगीना क्षेत्र के लिए गवर्नमेंट कॉलेज फिरोजपुर झिरका के सहायक प्रोफेसर मुस्ताक अहमद, मोबाइल नंबर 9813991388 को, पुलिस स्टेशन फिरोजपुर झिरका क्षेत्र के लिए हॉर्टिकल्चर विकास अधिकारी तावडू जयपाल, मोबाइल नंबर 8930712632 को, पुलिस स्टेशन पुनहाना क्षेत्र के लिए कृषि विकास अधिकारी बीवां सुनील कुमार मोबाइल नंबर 9468277697 को, पुलिस स्टेशन सदर नूंह क्षेत्र के लिए मेवात वाटर सर्विस डिविजन नूंह के डिप्टी कलेक्टर मोहम्मद इरशाद मोबाइल नंबर 9813554003 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

पुलिस स्टेशन रोजका मेव क्षेत्र के लिए कृषि विकास अधिकारी इंडरी जय किशन मोबाइल नंबर 7836854882 को, पुलिस स्टेशन पिनगवां के लिए फिरोजपुर झिरका के खंड कृषि अधिकारी तेज सिंह मोबाइल नंबर 94662 82817 को, पुलिस स्टेशन सिटी तावडू क्षेत्र के लिए किसी विकास अधिकारी सुनेरी सतीश कुमार मोबाइल नंबर 87008204 32 को, पुलिस स्टेशन पिछोर क्षेत्र के लिए पब्लिक हेल्थ पुनहाना के कार्यकारी अभियंता संदीप कुमार मोबाइल नंबर 90505 27311 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

इसी प्रकार से सदर तावडू क्षेत्र के लिए तावडू के खंड कृषि अधिकारी श्यामसुंदर मोबाइल नंबर 93156 33337 को, पुलिस स्टेशन सिटी नूंह क्षेत्र के लिए पब्लिक हेल्थ के केमिस्ट ताहिर हुसैन मोबाइल नंबर 94166 10766 को, पुलिस चौकी नल्हड़ नल्हेश्वर महादेव मंदिर नल्हड़ क्षेत्र के लिए पब्लिक हेल्थ ओके सहायक अभियंता प्रदीप कुमार मोबाइल नंबर 7569696969 को ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया गया है।

खबरें और भी हैं…

.