नूंह में गौशाल की दीवार गिरने से गाय की मौत: JCB से नाले की सफाई के दौरान हादसा; 5 अन्य गाय घायल

196

नूंह2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गौशाला की गिरी हुई दीवार।

हरियाणा के नूंह में नाले की सफाई के दौरान गोपाल गौशाला की दीवार गिरने से एक गाय की मौत हो गई। जबकि 4-5 अन्य गाय गम्भीर रूप से घायल हो गई। शाम करीब 3-30 बजे एक अज्ञात जेसीबी आई और नालों की सफाई करने लगी। कुछ देर बाद ही दीवार जा गिरी और गाय उसकी चपेट में आ गई।

गोशाला में कार्यरत हर्षित मुनि ने बताया की सफाई के दौरान चार पांच लोग मौजूद थे। जो अपने आप को नगर पालिका नूंह के कर्मचारी बता रहे थे। उसके पश्चात गोशाला की दीवार के साथ बने नाले की सफाई करने लगे। सफाई करते वक्त गोशाला की दीवार की नींव खोद डाली जिसके कारण रविवार की सुबह दीवार गिर गई। और एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार पांच गाय गम्भीर रूप से घायल हो गई।

उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस थाना शहर व एसपी को लिखित शिकायत दी गई है। बिना परमिशन के सफाई करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि गौशाला के पास ही सफाई कराई जा रही थी बाकी जगहों से सफाई नहीं कराई गई।

जब इस बारे में नूंह नगर परिषद के चेयरमैन संजय मनोचा से बात की तो उन्होंने कहा कि नगर परिषद की तरफ से साफ सफाई का अभी तक कोई टेंडर नहीं छोड़ा गया है। उन्होंने साफ कहा कि जिस जेसीबी से यह नाले की सफाई कराई गई थी उस जेसीबी के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

खबरें और भी हैं…

.