नूंह में ऑटो और ट्रक की टक्कर: महिला समेत 3 लोगों की मौत; दिल्ली-अलवर हाईवे पर आकेड़ा और मालब गांव के बीच हुआ एक्सीडेंट

196

नूंह43 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के नूंह जिले में दिल्ली-अलवर नेशनल हाईवे 248-ए पर रविवार देर शाम ऑटो और ट्रक की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 2 युवक और एक महिला शामिल है। हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। ट्रक भी सड़क से नीचे उतरकर पलट गया।

हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और ऑटो में से घायल हुए लोगों को निकाला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 2 युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक और महिला को गंभीर रूप से घायल होने के बाद उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज नलहड़ में भर्ती कराया गया है, जहां महिला ने दम तोड़ दिया।

हादसे में क्षतिग्रस्त ऑटो, जिसकी बॉडी बुरी तरह डैमेज हो गई।

हादसे में क्षतिग्रस्त ऑटो, जिसकी बॉडी बुरी तरह डैमेज हो गई।

2 युवकों ने मौके पर दम तोड़ा
मिली जानकारी के अनुसार, ऑटो सवारियां भरकर नूंह से नगीना की तरफ जा रहा था। जब मालब गांव से आगे एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रक ने सड़क पर बने गड्ढों से बचने के चक्कर में ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सड़क से नीचे उतर गया। ट्रक भी नियंत्रण खोकर सड़क पर पलट गया।

हादसे में ऑटो में सवार मालब निवासी शकील और पापड़ा निवासी नदीम की मौके पर मौत हो गई। मालब निवासी तौफीक पुत्र जमशेद को लोगों ने नलहड़ मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। घायल तौफीक को PGI रोहतक रेफर कर दिया गया है। वहीं महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने वाहनों को जब्त कर लिया है।

खबरें और भी हैं…

.