नूंहएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
नूंह में चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियम तोड़ने पर ऑटो का चलाना करते पुलिस कर्मी।
हरियाणा की नूंह पुलिस ने बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 276 वाहन चालकों के चालान किए। वहीं, पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि बुधवार को बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया। मोटर वाहन अधिनियम के तहत बिना नंबर प्लेट, ब्लैक फिल्म व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 276 वाहन चालकों के चालान किए गए।

बिना नंबर प्लेट की बाइक का चालान करते पुलिस कर्मी।
आमजन को यातायात के नियमों की दी जानकारी
जिसमें ब्लैक फिल्म लगाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 3 व बिना नंबर प्लेट के नियमों का उल्लंघन करने वाले 81 और अन्य यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 192 वाहन चालकों के चालान किए गए। वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक भी किया गया। पुलिसकर्मी बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, ट्रक यूनियन व शैक्षणिक संस्थानों मे जाकर यातायात नियमों के बारे में बता रहे हैं।
.