नूंह के गांवों में मस्जिदों से अपील: यात्रा के चलते सोमवार को घरों से बाहर न निकलें, गांवों में भी 4 लोग से अधिक इकट्‌ठा न हों

325
  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Nuh
  • Appeal To The Mosques In The Village Of Nuh, Muslim Community People Should Not Come Out Of The House On 28 August

नूंह5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों द्वारा 28 अगस्त को ब्रजमंडल शोभायात्रा निकाले जाने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन अलर्ट है। वहीं, यात्रा को लेकर मुस्लिम समुदाय भी पूरी तरह से सतर्क है। इलाके में मुस्लिम समुदाय के मौजिज लोगों ने गांव में मस्जिदों से यह ऐलान कराया है कि कोई भी व्यक्ति 28 अगस्त को अपने घर से बाहर न जाए और अपने घर पर ही रहे। साथ ही गांव में भी चार लोगों से अधिक इकट्ठा न हों।

इस ऐलान के चलते ही इसका असर 27 अगस्त को ही हाईवे, बाजारों में दिखाई दिया। यहां अधिकांश मुस्लिम समुदाय के लोगों ने 27 अगस्त को अपनी दुकान बंद रखी। जिन लोगों ने दुकान खोली, उन्होंने समय से पहले अपनी दुकान बंद कर अपने घर पहुंच गए। वहीं, दूसरी ओर हिंदू समुदाय के लोगों ने भी दुकानों को जल्द बंद कर दिया।

मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों ने समय से बंद की दुकानें।

मुस्लिम समुदाय के दुकानदारों ने समय से बंद की दुकानें।

मुस्लिम समुदाय का कदम सूझबूझ भरा
सूत्रों का कहना है कि मुस्लिमों के अधिकांश गांव में इस बात को कहा गया है कि सभी इस यात्रा से पूरी तरह दूर रहें। कोई भी व्यक्ति बहुत जरूरी काम से ही घर से बाहर निकले। वहीं, इस यात्रा में कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए मुस्लिम समुदाय का यह कदम राहत व सूझबूझ भरा है।

जिला प्रशासन की यात्रा पर पैनी नजर
जिला प्रशासन द्वारा भी पूरे मामले पर अपनी नजर बनाई हुई है। पीस कमेटी की बैठक के सदस्यों ने भी दोनों समुदाय के लोगों से आह्वान किया है कि वह इस पूरे मामले में शांति बनाकर रखें और किसी प्रकार से कानून हाथ में न लें।

खबरें और भी हैं…

.