नारनौल में हादसे में युवक की मौत: पैदल जा रहा था, कार ने पीछे से टक्कर मारी; हादसे के आरोपी ड्राइवर मौके से फरार

186

नारनौलएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा में महेंद्रगढ़ जिले में अटेली थाना के तहत आने वाले गांव सिलारपुर में हादसे में युवक की मौत हो गई है। कार चालक ने पैदल जा रहे युवक को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

अटेली की तरफ से आई थी कार
गांव मुंडिया खेड़ा नितेश कुमार नामक युवक गांव सिलारपुर के पास सड़क किनारे पैदल जा रहा था। इस दौरान अटेली की ओर से आ रही एक कार के चालक ने युवक को टक्कर मार दी। हादसे में नितेश गंभीर रूप से घायल हो गया, लेकिन हादसे के बाद कार चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग गया।

अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ
लोगों ने एंबुलेंस की सहायता से युवक को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों पर अज्ञात कार ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

.