नारनौल में सांडों की लड़ाई से हड़कंप, VIDEO: सैलून के शीशे टूटे; बाल- बाल बची व्यक्तियों की जान, 40 हजार का नुकसान

54

नारनौल10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नारनौल में होंडा चौका पर चल रही सांडों की लड़ाई।

हरियाणा के नारनौल में इन दिनों सांडों से शहरवासी परेशान हैं। इनकी वजह से आए दिन कोई न कोई हादसा होता रहता है। गत रात भी शहर के होंडा चौक पर सांडों की लड़ाई हो गई। सांड लड़ते हुए दुकान तक चले गए, जिससे इसके शीशे भी टूट गए। दुकानदार व उसमें बैठे ग्राहक भी बाल बाल बचे। बाद में लोगों ने सांडों को वहां से भगाया। दुकानदार को इससे अच्छा खास नुकसान हुआ है।

लोगों ने पानी डाल-डाल कर छुड़वाया

.