नारनौल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
चोरों द्वारा बिखेरे गए जेवरों के डिब्बे।
हरियाणा के नारनौल में सेक्टर 1 स्थित एक शराब कारोबारी के निवास से चोर लाखों रुपए के जेवरात और 50 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घर में जिस रात चोरी हुई उस रात शराब कारोबारी का पूरा परिवार जोरासी गांव में श्याम बाबा के जागरण में गया हुआ था।
पुलिस को दी गई शिकायत में कमल गुप्ता ने बताया कि वह रेवाड़ी में संदीप वाइन में पार्टनर है। गत रात को वह जोरासी गांव में श्याम बाबा के मंदिर में आयोजित जागरण में गया हुआ था। 2 दिन वहीं जागरण में वह और उसका पूरा परिवार था। वे घर को अच्छे से लॉक करके गए थे।
सुबह करीब 4:15 बजे वे वापस आए तो उन्हें मेन गेट का लॉक बंद मिला, लेकिन अंदर की कुंडी काटकर चोरों ने दोनों कमरों का सामान बिखेर रखा था। अलमारियां खुली हुई थी। इस पर उन्होंने तुरंत डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

शराब कारोबारी कमल गुप्ता का घर, जहां रात को चोरी हुई।
घर से ये हुआ चोरी
इसके बाद उन्होंने सामान चेक किया तो 5 सोने की अंगूठी, 2 सोने की चेन, 4 जोड़ी सोने के कानों के कुंडल, एक सोने का ब्रेसलेट तथा चांदी के अनेक आभूषण, जिनमें काफी सिक्के, कई पायल की जोड़ियां व चुटकी व आधा किलो चांदी गायब मिली। वही चोर अलमारी के अंदर रखे हुए 50 हजार रुपए भी चुरा ले गए।
सीटीटीवी के डीवीआर भी ले गए चोर
पुलिस में दी गई शिकायत में बताया है कि चोर गहने व नगदी के अलावा उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरे के डीवीआरवी भी उखाड़ ले गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
.