नारनौल37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरियाणा के नारनौल में अतिथि अध्यापक संघ ने आज अपनी मांगों को लेकर स्थानीय नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में बैठक की। बैठक के बाद अतिथि अध्यापक प्रदर्शन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रधान दयाराम यादव के निवास तक गए। जहां पर उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान अतिथि अध्यापक संघ के शैलेंद्र व सुरेश कुमार ने बताया कि अतिथि अध्यापकों को नियमित करने की मांग वह वर्षों से कर रहे हैं, लेकिन उनको सरकार ने अभी तक नियमित नहीं किया है। जिसके चलते अध्यापकों में सरकार के प्रति नाराजगी है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के नाम लिखे गए ज्ञापन में आग्रह किया गया है कि प्रदेश में 18 वर्षों से अतिथि अध्यापक शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं।
बच्चों के सर्वांगीण विकास में गेस्ट टीचर का योगदान
अपनी सेवाओं के दौरान उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास में अहम योगदान दिया है। स्कूल स्तर की सभी गतिविधियों में मुख्य भूमिका अतिथि अध्यापक निभाते हैं। वहीं, समय-समय पर सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को अमलीजामा भी पहनाने का काम अतिथि अध्यापक करते हैं।
1998 के रूल के तहत सभी योग्यताएं पूरी कीं
ज्ञापन में मांग की गई है कि अतिथि अध्यापकों की भर्ती 1998 के रूल के तहत सभी नियमों का पालन करते हुए विज्ञापन जारी करके की गई थी। जिसके तहत सभी योग्यताएं पूरी करते हैं। इसलिए विधानसभा में अतिथि अध्यापक नियमित बिल 2023 बनाकर सभी अतिथि अध्यापकों को नियमित किया जाए।
.