नाबालिग को बहला-फुसला कर 9 माह से रख रहा था अपने साथ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

200

रूपेश कुमार भगत/गुमला. गुमला जिला के पालकोट पुलिस ने 14 वर्षीय नाबालिक लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण कर रखने के आरोपी विनोद लोहरा (20 वर्ष) को सिमडेगा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते नवंबर में पालकोट थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंगरू पंचायत के रंगोला गांव की एक 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर 9 माह से अपने साथ रख रहा था.

विनोद बीते साल नवंबर में नाबालिग को लेकर रांची गया था. रांची में कुछ दिन रखने के बाद सिमडेगा के कोलेबिरा में लाकर रहने लगा. इसी बीच नाबालिग किशोरी की मां ने पालकोट थाना में आरोपी विनोद लोहरा के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराते हुए अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई. पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर कोलेंग पंचायत के कुसुम टोली गांव से आरोपी युवक विनोद लोहरा को धर दबोचा तथा किशोरी को सकुशल बरामद कर सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया.

थाना प्रभारी अनिल लिंडा ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करने का आरोपी विनोद लोहरा भगाकर अपने साथ पहले रांची फिर सिमडेगा के कोलेबिरा कुसुम टोली में रह रहा था. नाबालिग लड़की के मां के द्वारा पालकोट थाना में अपनी बेटी को बहला फुसलाकर का अपहरण करने का आरोप विनोद लोहरा पर लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से नाबालिग के साथ धर दबोचा. जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

.

FIRST PUBLISHED : July 24, 2023, 22:07 IST