नकली नोटों का लालच देकर ठगी का पर्दाफाश, वर्दी की आड़ में होमगार्ड चला रहे थे रैकेट

193

निखिल अग्रवाल/मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में असली के बदले बड़ी संख्या में नकली नोटों की गड्डियां देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. हैरान करने वाली  बात है कि इस गिरोह के मास्टरमाइंड ट्रैफिक होमगार्ड निकले. पुलिस ने दो ट्रैफिक होमगार्ड को गिरफ्तार किया है. यह लोग पहले लालच देते थे और फिर डील के दौरान वर्दी में छापा मार कर असली नोट लेकर फरार हो जाते हैं. अभी तक इन्होंने एक दर्जन से ज्यादा लोगों को ठगी का शिकार बनाया है.

मेरठ के लालकुर्ती थाना पुलिस ने इस नटवरलाल गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह लोग जरूरतमंद लोगों को अपना शिकार बनाते थे. उनको लालच देकर 1,00,000 रुपये के असली नोट के बदले 5,00,000 के नकली नोट देने का वादा करते थे. इतना ही नहीं, पहले टेस्टिंग के लिए असली नोटों को ही नकली बता कर लालच में फंसे लोगों को दे देते थे. जब यह नोट मार्केट में चल जाते थे तो फिर मोटी डील का लालच दिया जाता था. इसके बाद, डील के दौरान वर्दी में यह दोनों होमगार्ड छापा मारते थे और असली नोट लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. पिछले काफी समय से यह गिरोह पश्चिम उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहा है. पहले भी इस तरह की कई लोग पकड़े जा चुके हैं.

ट्रैफिक होमगार्ड निकले ठगी के मास्टरमाइंड

पुलिस ने जब इस ग्रुप को खंगाला तो दो ट्रैफिक होमगार्ड ही इस गोरखधंधे के मास्टरमाइंड निकले. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनसे पूछताछ कर इनके साथियों की तलाश की जा रही है.

Tags: Crime news of up, Home guard, Local18, Meerut news, Up news in hindi