नई कार का एक्साइटमेंट ऐसा कि ब्रेक की जगह दबा दी रेस, नदी में गिरी नई Verna

170

हाइलाइट्स

नई वरना में 56 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
हादसे के वक्त गाड़ी में ड्राइवर के साथ 2 यात्री थे.
घटना में सभी यात्री पूरी तरह सुरक्षित बच निकले.

नई दिल्ली. भारत में कार खरीदना ज्यादातर लोगों के लिए बड़ी बात होती है. खासतौर पर पहली कार. लेकिन, अक्सर ही नई कार खरीदने के बाद हादसों की खबरें भी आती रहती हैं. ब्रांड न्यू कारों के एक्सिडेंट्स कई बार देखे जा चुके हैं. हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यह हादसा गुजरात के बिलमोरा में हुआ. लेकिन गनीमत ये रही कि बड़ा हादसा होते हुए भी कार में बैठे किसी भी व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं आई. ब्रिज से नदी में गिरने के बाद भी किसी के हताहत नहीं होने और कार को भी कम नुकसान होने के बाद अब कंपनी की बिल्ड क्वालिटी की भी जमकर तारीफ हो रही है.

घटना में ब्रांड न्यू हुंडई वरना (Hyundai Verna) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वरना के ओनर नई कार के एक्साइटमेंट में फ्रेंड्स के साथ लेट नाइट लॉन्ग ड्राइव पर निकले थे. इस दौरान कार चला रहे शख्स से ऐसी गलती हुई की कार सीधे ब्रिज से नदी में जा गिरी. ये गलती भी ऐसी थी कि जिसने भी इसके बारे में सुना वो हैरान रह गया. अब इस हादसे से संबंधित एक वीडियो यू ट्यूब कपर शेयर किया गया है जो वायरल हो गया है. हालांकि न्यूज 18 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें : जुलाई में मारुति ने की डिस्काउंट की बारिश, ऑल्टो, वैगनआर, सिलेरियो सब मिल रही सस्ती
” isDesktop=”true” id=”6918209″ >

ब्रेक की जगह दबा एक्सेलरेटर
रात के वक्त ओनर जब एक ब्रिज पर पहुंचा तब अपनी नई कार पर कंट्रोल खो दिया. जानकारी के मुताबिक ओनर ने ब्रेक की जगह रेस पैडल दबा दिया और इस वजह से गाड़ी पर ओनर का कंट्रोल नहीं रहा. नतीज यह हुआ कि गाड़ी ब्रिज से सीधे नदी में कूद गई.

यह भी पढ़ें : हो जाएं तैयार, आ रही 8 सीटों वाली नई अर्टिगा, लुक के साथ नाम भी बदलेगा

बाल-बाल बची जान
हुंडई वरना काफी ऊंचाई से सूखी नदी में गिर गई, जो कीचड़ से भरी हुई थी. नदी में पानी का कोई फ्लो नहीं था इसलिए कार कीचड़ में धंस गई. क्रेन की मदद से गाड़ी को सही वक्त में कीचड़ से निकाला गया. कार में कुल 3 लोग सवार थे, कार में सवार तीनों लोग सुरक्षित बाहर निकल आए और किसी को कई चोट नहीं लगी. Hyundai Verna की तस्वीरों से पता चलता है कि गाड़ी को कम से कम डैमेज हुआ है. कार की छत पर उलटी लैंडिंग के बावजूद, पिलर्स इंटैक्ट रहे और इसी कारण से हादसे में सभी सुरक्षित रहे.

Tags: Auto News, Car Bike News, Hyundai

.