हाइलाइट्स
जून में टीवीएस आईक्यूब की बिक्री में भारी गिरावट.
ई-स्कूटर की बिक्री महज 7,791 यूनिट रही.
फेम-2 सब्सिडी में कटौती ने बिगाड़ा खेल.
नई दिल्ली. टीवीएस ने आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के आंकड़ों को जारी कर दिया है. कंपनी ने बीते महीने देश में 7,791 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की है. मई 2023 से तुलना करें तो इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि मई में कंपनी ने 20,254 इलेक्ट्रिक स्कूटरों की बिक्री की थी. मई की तुलना में कंपनी की बिक्री लगभग 12,500 यूनिट्स घट गई है.
सिर्फ टीवीएस ही नहीं, बल्कि ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी, ओकिनावा, हीरो इलेक्ट्रिक, एम्पीयर की बिक्री में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. मई 2023 में जहां इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की सेल 1,04,755 यूनिट्स हुई थी, वहीं जून 2023 में यह आधे से भी ज्यादा घटकर 45,734 यूनिट्स रह गई.
क्यों कम हुई बिक्री?
इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कम बिक्री की वजह फेम-2 स्कीम के तहत सब्सिडी में कटौती को बताया जा रहा है. केंद्र सरकार ने 1 जून, 2023 से दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी को कम कर दिया है. इस वजह से मई में ग्राहक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने शोरूम पर उमड़ पड़े और सभी कंपनियों की बिक्री में अचानक से इजाफा हो गया. हालांकि, सब्सिडी में कटौती का असर जून की बिक्री में देखने को मिला. सब्सिडी में कटौती के बाद इलेक्ट्रिक स्कूटरों की कीमत 25,000-30,000 रुपये बढ़ गई है.
ओला इलेक्ट्रिक एकमात्र कंपनी रही जिसकी बिक्री जून में 10,000 यूनिट्स के ऊपर, यानी 17,552 यूनिट्स रही. वहीं एथर ने ग्राहकों को केवल 6,479 स्कूटर डिलीवर किए. टीवीएस वर्तमान में केवल एक इलेक्ट्रिक स्कूटर, टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube) की बिक्री कर रही है जिसके एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत 1,41,000 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
.
Tags: Auto sales, Electric Scooter, TVS
FIRST PUBLISHED : July 02, 2023, 07:30 IST
.