groom arrest before marriage: पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसकी प्रेमिका तमिलनाडु के वेल्लोर के रहने वाले हैं. वे 10वीं कक्षा तक सहपाठी भी थे. बाद में, आरोपी बेंगलुरु चला गया था. लड़की भी उससे साथ रहने लगी. दोनों के परिवारों को रिश्ते के बारे में पता था और वे उनकी शादी कराने की तैयारी कर रहे थे.