हाइलाइट्स
एक्टिवा का लिमिटेड एडिशन कुछ ही समय के लिए होगा.
इसकी कीमत कुछ बढ़ा दी गई है.
स्कूटर में कई तरह के कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं.
नई दिल्ली. होंडा एक बार फिर टू व्हीलर मार्केट में धमाका करने जा रहा है. कंपनी अपने सबसे बेहतरीन स्कूटर एक्टिवा का लिमिटेड एडिशन बाजार में लेकर आई है. त्योहारी सीजन और खासकर दिवाली को ध्यान में रखकर लॉन्च किया गया ये स्कूटर कई तरह से अलग है. इसमें आपको कॉस्मैटिक और डिजाइन संबंधी कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. हालांकि ये लिमिटेड एडिशन होगा. एक्टिवा के इस खास एडिशन की बुकिंग शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसकी डिलीवरी भी कंपनी शुरू करने जा रही है.
अब बात की जाए इस लिमिटेड एडिशन के एक्टिवा की तो इसकी कीमत भी आपको कुछ ज्यादा देखने को मिलेगी. ये स्कूटर डीलक्स वेरिएंट में 80,734 रुपये और स्मार्ट वेरिएंट 82,734 रुपये एक्स शोरूम प्राइस पर मिलेगा.
मिलेगी 10 साल की वारंटी
स्कूटर पर कंपनी 10 साल का वारंटी पैकेज भी आफर कर रही है. इसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल वारंटी ऑफर की जा रही है. लिमिटेड एडिशन को कंपनी डार्क थीम में दे रही है और ये क्रोम एलिमेंट्स के साथ आएगा. स्कूटर के बॉडी पैनल पर स्ट्राइप्स दिए गए हैं. स्कूटर में एक्टिवा का 3 डी एंबलम देखने को मिलेगा. रियर ग्रैब रेल आपको बॉडी कलर में दिखेंगे जो इसको स्पोर्टी लुक देंगे.
दो कलर ऑप्शंस
एक्टिवा लिमिटेड एडिशन आपको दो खास रंगों में मिलेगा. कंपनी ने इसको मैट स्टील ब्लैकर मैटेलिक और पर्ल सिरेन ब्लू कलर में लॉन्च किया है. वहीं स्कूटर में नए अलॉय व्हील, स्मार्ट की जैसे ढेरों फीचर्स भी दिए गए हैं. वहीं स्कूटर में इंजन का कोई बदलाव नहीं किया गया है. इसमें कंपनी ने 109 सीसी का सिलेंडर इंजन दिया है. ये इंजन 5.77 किलोवॉट की पावर जनरेट करता है. गौरतलब है कि होंडा एक्टिवा का सीधा मुकाबला सुजुकी एवनिस, टीवीएस ज्यूपिटर और सुजुकी बर्गमैन से है.
क्यों है खास
इस सीजन में पहले खबर थी कि एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर सकती है लेकिन कंपनी ने फिलहाल इसको लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन अब कंपनी ने अपने सबसे पॉपुलर स्कूटर का लिमिटेड एडिशन निकाल दिया है. ऐसे में ये काफी खास माना जा रहा है. क्योंकि 6जी के बाद एक्टिवा 7 जी का भी लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Honda Activa
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 21:00 IST
.