दिल्‍ली से चंडीगढ़, आगरा या जयपुर, सिर्फ 1 रुपये में कर सकेंगे बस का सफर, कहां करें बुकिंग

153

हाइलाइट्स

इंडिपेडेंस डे पर न्यूगो बस सर्विस नया ऑफर लाई है.
इसके तहत सिर्फ 1 रुपये में बस टिकट मिल सकता है.
यह बस ऑफर 15 अगस्त 2023 तक वैलिड होगा.

नई दिल्ली. ग्रीनसेल मोबिलिटी के मामले में भारत की लीडिंग इंटरसिटी इलेक्ट्रिक एसी कोच सर्विस, न्यूगो ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जबरदस्त ऑफर दिया है. इस ऑफर के तहत ग्राहक किसी भी रूट के लिए 10 से 15 अगस्त 2023 तक सिर्फ 1 रुपये में टिकट बुक कर सकते हैं. यह लिमिटेड पीरियड ऑफर देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को यात्रा करने के लिए वैलिड है.

सुरक्षा और आराम को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में रखते हुए न्यूगो देश के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डेस्टिनेशंस के बीच यात्रा की सुविधा देता है. इसमें इंदौर-भोपाल, दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-जयपुर, आगरा-जयपुर, बेंगलुरु-तिरुपति, चेन्नई-तिरुपति, चेन्नई-पुडुचेरी और हैदराबाद-विजयवाड़ा की यात्रा शामिल हैं. #Bus1RupeeMein अभियान के साथ, कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों को बेहद कम कीमत पर अपनी इंटरसिटी इलेक्ट्रिक एसी कोच सेवा का अनुभव करने का मौका देना है.

यह भी पढ़ें : देसी कंपनी ने लिख दिया नया इतिहास! देश ही नहीं विदेश में भी गाड़े झंडे, तोड़ दिए सेल्स के सारे रिकॉर्ड

ग्रीनसेल मोबिलिटी के सीईओ और एमडी, देवेंद्र चावला ने बताया, “भारत के स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने के लिए हम इस क्रांतिकारी अभियान को पेश करते हुए बेहद रोमांचित हैं.” “सिर्फ 1 रुपये की कीमत वाले टिकटों के साथ, हमारा लक्ष्य देश के नागरिकों को न्यूगो का अनुभव करने के लिए आमंत्रित करने के साथ देश को हरा-भरा बनाने की दिशा में एक कदम उठाना है.” 

यह भी पढ़ें : Nexon से लेकर Creta तक के लिए मुश्किल खड़ी करेगी महिंद्रा, कर दिया अपनी कार में बदलाव, मिलेंगे शानदार फीचर्स

न्यूगो इंदौर-भोपाल, दिल्ली-चंडीगढ़, दिल्ली-आगरा, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-जयपुर, आगरा-जयपुर, बेंगलुरु-तिरुपति, चेन्नई-तिरुपति, चेन्नई-पुडुचेरी और हैदराबाद-विजयवाड़ा की यात्रा उपलब्ध कराता है. देवेंद्र चावला ने कहा, स्वतंत्रता दिवस पर सिर्फ 1 रुपये में न्यूगो के साथ यात्रा करने के मौके को हाथ से न जाने दें. न्यूगो वेबसाइट और आधिकारिक मोबाइल ऐप पर बुकिंग 10 अगस्त को सुबह 8 बजे से शुरू होगी और 15 अगस्त 2023 को या सीटें बिकने पर बंद हो जाएंगी. एक कस्टमर ओरिएंटेड ब्रांड के रूप में, न्यूगो सुरक्षा और आराम पर ज़ोर देता है. इसकी इलेक्ट्रिक बसें मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल निरीक्षण सहित 25 कड़ी सुरक्षा की जांच से गुजरती हैं.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Bus

.