दिल्ली में 2 भाइयों को ताबड़तोड चाकू मारे, 1 की मौत, दूसरा गंभीर, आरोपी अरेस्ट

104

हाइलाइट्स

दिल्ली की खड्डा कॉलोनी में मामूली व‍िवाद में आपस में भि‍ड़े दो पक्ष
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे जांच शुरू की
बी ब्लॉक में रहने वाले दोनों पक्ष आपस में एक दूसरे को जानते हैं

नई दिल्ली. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के खड्डा कॉलोनी इलाके में मामूली विवाद में 23 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई और उसका भाई इस हमले में घायल हो गया. पुलिस को खड्डा कॉलोनी के बी ब्लॉक में अर्पण पुलिया के पास चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली थी. पुलिस ने इस बाबत मंगलवार को जानकारी दी है.

दक्षिण पूर्वी ज‍ि‍ला पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि खड्डा कॉलोनी के बी ब्लॉक में अर्पण पुलिया के पास चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली थी. घटना की सूचना म‍िलते ही मौके पर पुल‍िस टीम पहुंची और पता चला कि खड्डा कॉलोनी निवासी दो भाई कमल किशोर और शिवम शर्मा (18) घायल हैं और उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Shocking : पिता की दूसरी शादी से नाराज बेटे ने की सौतेली मां और बहन की हत्या, फिर छत से लगायी छलांग

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि कमल को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि शिवम के पेट में चाकू घोंपे जाने से वह गंभीर रूप से घायल है और उसका ऑपरेशन किया गया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर बनी हुई है.

आरोपी शाहरुख (22) भी खड्डा कॉलोनी का ही रहने वाला है. उसे पकड़ लिया गया है. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि जांच में पता चला है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को जानते थे और मामूली विवाद में वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे जांच कर रही है.

Tags: Delhi Crime, Delhi Crime News, Delhi news, Murder In Delhi