दिमाग काे ठंडा, कार को गर्म कर देता है AC, न करना गलती, नहीं तो लगेंगे मैकेनिक के चक्कर

217

हाइलाइट्स

कार में कूलेंट का लेवल समय समय पर चेक करें.
साथ ही इंजन ऑयल को भी चेक करें.
कार की सर्विस के दौरान बेल्ट को चेक करवाना न भूलें.

नई दिल्ली. बारिश आने के साथ ही मौसम में कुछ ठंडक आ गई है लेकिन बढ़ती ऊमस ने सभी का हाल बेहाल कर रखा है. वहीं कार चलाने के दौरान ऊमस से ज्यादा बुरा हाल होता है. क्योंकि कार को यदि खिड़की खोल कर चलाओ तो धूल और पॉल्यूशन से परेशानी होती है और कार के शीशे बंद कर चलाओ तो पसीने से तर बतर हो जाते हैं. ऐसे में एक ही विकल्प बचता है AC. मानसून के दौरान भी कार का एसी लगातार चलाना ही पड़ता है जिससे ऊमसे छुटकारा मिल सके, साथ ही शीशों पर आने वाली धुंध से भी बचा जा सके. लेकिन एसी लगातार चलाने के कुछ ऐसे भी नुकसान हो सकते हैं जो आपको सीधा कार वर्कशॉप तक पहुंचा सकते हैं.

ये तो सभी जानते हैं कि एसी कार के इंजन से ही चलता है. ऐसे में कार के इंजन पर लगातार लोड आता है और ये डबल एफिशिएंसी पर काम करता है. ऐसे में हमें कार को लेकर कुछ चेक्स रखने की जरूरत होती है नहीं तो इंजन पर लगातार लोड पड़ने के कारण कई तरह की दिक्कतें हो सकती हैं. आइये जानते हैं एसी से क्या समस्या हो सकती है और हमें क्या ध्यान रखने की जरूरत है.

ये भी पढ़ेंः Nexon का लोहा खा गया जंग! अब नहीं रही सुरक्षित कार, Top 5 Safe Cars की लिस्ट में एक भी टाटा की गाड़ी नहीं

गर्म होता है इंजन
एसी को लगातार चलाने से इंजन दोगुनी तेजी से गर्म होता है. इसका कारण होता है कि एसी पर लगातार लोड पड़ता है. हालांकि इंजन को लगातार कूलेंट के सर्कुलेशन और एयर इनटेक के चलते इसका ट्रैंप्रेचर कंट्रोल में रहता है.

क्या चेक करने की जरूरत
कार में एसी चलाने से वैसे कोई समस्या नहीं होती है लेकिन यदि कार में कूलेंट और डिस्टिल वाटर की कमी हो जाए तो इंजन तेजी से गर्म होता है. इसके चलते पिस्टन रिंग्स और पिस्टन को नुकसान पहुंच सकता है जो बड़ी खराबी के तौर पर सामने आएगा. इसको सही करवाने में आपका काफी खर्च होगा. इसलिए जरूरी है कि समय समय पर कूलेंट और डिस्‍टिल वाटर का लेवल चेक किया जाए.

साथ ही सर्विस के दौरान कार का वाटर पंप भी चेक करवाएं. यदि आपकी कार इंजन टेंपरेचर शो करती है तो उस पर जरूर नजर रखें. यदि टेंपरेचर गेज लाल निशान की तरफ जाता है तो कार को तुरंत बंद कर दें और मैकेनिक से चेक करवाएं. इसी के साथ कार के इंजन ऑयल को भी समय समय पर चेक करते रहें. ऑयल कम होने पर भी कार का इंजन ज्यादा गर्म होता है क्योंकि इंजन ऑयल न केवल लुब्रिकेंट के तौर पर काम करता है बल्कि ये इंजन को ठंडा भी रखता है.

ये भी रखें ध्यान
कार की बेल्ट को हर 20 हजार किलोमीटर के बाद चेक करवाएं. वहीं बारिश के मौसम में इसे जरूर चेक करवाएं क्योंकि कई बार बेल्ट पर पानी ज्यादा लगने के बाद ये कड़क हो जाती है जिसके चलते इंजन पर काफी ज्यादा लोड आने लगता है, साथ ही ये ऑल्टरनेटर और एसी कंप्रैशर के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है.

Tags: Auto News, Car Bike News

.