हाइलाइट्स
नई टाटा सफारी को ऑटो एक्सपो 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.
कार में इस बार पेट्रोल इंजन भी इंट्रोड्यूस करने की खबरें हैं.
एसयूवी ADAS फीचर से भी होगी लैस.
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स एक बार फिर एसयूवी के बाजार में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है. टाटा अपनी सबसे पुरानी और पॉपुलर एसयूवी सफारी की नई जनरेशन पूरी तरह से तैयार कर चुकी है. हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया. हालांकि कार कैमोफ्लैज थी इसलिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी लेकिन कार को देख कर ये अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि टाटा ने सफारी की इस नई जनरेशन में बड़े बदलाव किए हैं.
सफारी और हैरियर के नए मॉडल की लॉन्चिंग को लेकर खबरें तो काफी समय से थीं. लेकिन टाटा ने आधिकारिक तौर पर अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि दोनों ही कार कब तक बाजार में दस्तक देने वाली हैं. सूत्रों के अनुसार सफारी की नई जनरेशन पहले कंपनी इसी साल लॉन्च करने वाली थी लेकिन अब कंपनी ऑटो एक्सपो 2024 के दौरान इसे लॉन्च कर सकती है. आइये आपको बताते हैं नई टाटा सफारी में क्या कुछ बदला हुआ देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः Business idea: छोटी सी लागत, 10 लाख रुपये महीने तक होगी कमाई, समझिए इस व्यापार का गणित
नया डिजाइन
टाटा सफारी के डिजाइन को एक बार फिर कंपनी ने बदल दिया है और इस बार इसे काफी फ्यूचरिस्टिक बनाया गया है. सफारी को कुछ-कुछ टाटा की कॉन्सेप्ट कार कर्व पर बेस्ड डिजाइन से तैयार किया गया है. हालांकि कार की लंबाई और चौड़ाई को उतना ही रखा गया है जितनी फिलहाल आ रही सफारी की है.
बदल जाएगा इंफोटेनमेंट सिस्टम
नई टाटा सफारी में बेहतरीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेगा. एसयूवी में अब 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा. इसी के साथ कार के इंटीरियर में भी नया लुक होगा. कार के एसी वेंट्स को भी बदल दिया गया है और अब डैशबोर्ड के सेंटर में प्लेस किया जाएगा. वहीं गियर नॉब भी नए स्टाइल का होगा. कार में नया 4 स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है.
फीचर्स भी होंगे जबर्दस्त
कार में एंबिएंट लाइट्स को पूरी तरह से नया किया जा सकता है और इसके कलर ऑप्शंस भी बढ़ाए जा सकते हैं. वहीं डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीट्स, मैमोरी फंक्शन सीट, 6 एयरबैग और ADAS मिलने की उम्मीद भी है.
आ सकता है पेट्रोल इंजन
सफारी में अभी तक 2 लीटर का डीजल इंजन दिया जाता है लेकिन अब कंपनी इसमें पेट्रोल इंजन को भी इंट्रोड्यूस कर सकती है. माना जा रहा है कि नई जनरेशन सफारी में कंपनी 1.5 लीटर का टर्बो चार्जड पेट्रोल इंजन देगी. इसी के साथ सफारी का सीधा मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700 से होगा.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : June 23, 2023, 07:00 IST
.