थार, बोलेरो, XUV 300, इस महीने महिंद्रा की कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

167

हाइलाइट्स

महिंद्रा जुलाई में 73,000 रुपये तक डिस्काउंट दे रही है.
इस दौरान कई मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट भी मिल रहा है.
इसमें महिंद्रा थार पर बढ़िया डील्स ऑफर की जा रही हैं.

नई दिल्ली. महिंद्रा बीते कुछ वक्त में एक कार निर्माता ब्रांड के तौर पर काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है. महिंद्रा की एसयूवी कारें अपनी मजबूती और सेफ्टी के लिए जानी जाती है. अगर आप भी महिंद्रा की कारें खरीदने का मूड बना रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही मौका है क्योंकि महिंद्रा इस महीने अपने कई मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है.

महिंद्रा मराजो पर आप इस महीने 73,000 रुपये तक बढ़िया डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. कार के M2 वेरियंट पर 58,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. M4+ वेरियंट आप 36,000 रुपये तक सस्ता खरीद सकते हैं.

महिंद्रा बोलेरो
यह कंपनी की सबसे पॉपुलर कारों में से एक है. इस कार पर जुलाई 2023 में 60,000 रुपये तक की छूट हासिल की जा सकती है. B4 ट्रिम पर भी आप 37,000 रुपये तक की छूट हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : जुलाई में मारुति ने की डिस्काउंट की बारिश, ऑल्टो, वैगनआर, सिलेरियो सब मिल रही सस्ती

महिंद्रा XUV300
महिंद्रा की इस कार को अगर आप इस महीने खरीदते हैं तो 55,000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. XUV300 T-GDi वेरियंट पर आप 20,000 रुपये की छूट हासिल कर सकते हैं. भारत में इस कार की टक्कर Tata Nexon, Kia Sonet, Hyundai Venue, Nissan Magnite और Maruti Suzuki Brezza जैसी कारों से होती है.

यह भी पढ़ें : हो जाएं तैयार, आ रही 8 सीटों वाली नई अर्टिगा, लुक के साथ नाम भी बदलेगा

महिंद्रा थार
थार को किसी इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है. यह कंपनी की बेहद पॉपुलर ऑफरोड एसयूवी है. इस एसयूवी पर इस महीने 30,000 रुपये का सीधा कैश डिस्काउंट मिल रहा है. यह कार AX(O) और LX दो ट्रिम्स में उपलब्ध है. महिंद्रा थार को इंडिया में पहले से ही काफी पसंद किया जा रहा है, लेकिन, अब मारुति ने कुछ वक्त पहले जिम्नी एसयूवी लॉन्च कर दी है जो सीधे महिंद्रा को टक्कर देगी.

Tags: Auto News, Car Bike News, Car Discounts Offers

.