टोयोटा की SUV को तत्काल करवाओ बुक, होगी 8 लाख रुपये की बचत

180

हाइलाइट्स

इस पिक-अप ट्रक को पिछले साल लॉन्च किया गया था.
भारी डिमांड के चलते कंपनी ने बुकिंग्स बंद कर दी थी.
स्टॉक खत्म होने तक यह छूट पर खरीदा जा सकता है.

नई दिल्ली. भारत दुनिया के सबसे बड़े ऑटोमोबाइल बाजार में से एक है. यहां सभी सेगमेंट की कारों के लिए बड़ा कस्टमर बेस मौजूद है. ज्यादा कस्टमर्स अट्रैक्ट करने के लिए कंपनियां हर महीने अपने अलग-अलग मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर करती हैं. इस महीने टोयोटा भी अपने Hilux पिक-अप ट्रक पर बंपर डिस्काउंट दे रही है. यानी अगर यह ट्रक लेने की प्लानिंग आप कर रहे थे तो यह आपके लिए सही मौका है.

अगर आप यह ट्रक खरीदते हैं तो 6 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट इस लाइफस्टाइल ट्रक पर पा सकते हैं. टोयोटा का यह लाइफस्टाइल ट्रक 2 वेरियंट्स में उपलब्ध है. इसके प्रीमियम वेरियंट पर 6 से 8 लाख रुपये का डिस्काउंट उपलब्ध है. यह वेरियंट पिछले साल लॉन्च किया गया था और इसकी शुरुआती कीमत 33.99 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें : 4 पहियों पर चलता हुआ महल अब आप भी करवा सकते हैं बुक, टोयोटा लेकर आई धांसू स्कीम, बस 2 लाख का होगा खर्च

ट्रक की भारी डिमांड
कंपनी ने पिछले साल लॉन्च के बाद इसके लिए बुकिंग शुरू की थी. भारी डिमांड के चलते कंपनी ने इसकी बुकिंग्स बंद कर दी थीं. इसके बाद 2023 में कंपनी ने इसके लिए फिर से बुकिंग लेनी शुरू की. कंपनी ने इसकी कीमत में भी बदलाव किया. मार्च 2022 के बाद इसकी सेल में गिरावट भी देखी गई. लिहाजा, कंपनी अब डिस्काउंट के साथ इसे सेल कर रही है.

यह भी पढ़ें : 34 KM का माइलेज, CNG में भी अवेलेबल, सिर्फ 72 हजार रुपये देकर शोरूम से घर लाएं ये चमचमाती हैचबैक

लाइफस्टाइल पिकअप ट्रक को भारत में 30-35 फीसदी तक लोकली असेंबल किया जाता है. कीमत में सुधार के साथ, एंट्री-लेवल स्टैंडर्ड एमटी वैरिएंट की कीमत 3.59 लाख रुपये कम हो गई, जिसके बाद एंट्री लेवल प्राइस 30.40 लाख रुपये हो गया. दूसरी ओर, टोयोटा ने ज्यादा प्रीमियम हाई वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी की है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. जहां मैनुअल की कीमत में 1.35 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई, वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत में 1.10 लाख रुपये की बढ़ोतरी हुई.

Tags: Auto News, Car Bike News, Toyota

.