हाइलाइट्स
टाटा टियागो पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक विकल्प में मौजूद है.
कंपनी ने कार की 1 लाख यूनिट्स पिछले 15 महीने में सेल की हैं.
कार को खरीदने वाले 71 प्रतिशत लोगों ने इसे प्राइमरी व्हीकल के तौर पर चुना.
नई दिल्ली. टाटा मोटर्स एक तरफ अपनी स्ट्रॉन्ग और सेफ कारों के लिए जानी जाती है. दूसरी तरफ कंपनी ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ बाजार में कब्जा कर रखा है. लेकिन अब टाटा ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसके बाद मारुति सुजुकी और ह्युंडई जैसी कंपनियों की बोलती बंद दिख रही है. टाटा की बजट हैचबैक टियागो ने सेल्स का रिकॉर्ड बना दिया है.
कंपनी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि कंपनी की हैचबैक टियागो ने 5 लाख की बिक्री का अंकड़ा पार कर लिया है. वहीं बड़ी बात ये है कि कंपनी ने 1 लाख टियागो केवल 15 महीने के अंदर ही सेल की हैं. कंपनी के अनुसार कार को लोगों ने काफी पसंद किया है और इसकी लगातार बुकिंग हो रही है जो इस बात का संकेत है कि ग्राहक अब बेहतरीन क्वालिटी के साथ ही सेफ कारों को प्राथमिकता दे रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः चलते-चलते रंग बदल लेती है ये कार, एकदम सफेद से हो सकती है ग्रे और ब्लैक
लोगों के पास 3 ऑप्शन
टाटा टियागो की खास बात ये है कि कई वेरिएंट्स में आने वाली टियागो को कंपनी पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार के तौर पर ऑफर करती है. टियागो को एक एसयूवी के डिजाइन से इंस्पायर होकर बनाया है. टियागो ईवी को कंपनी ने 2022 में लॉन्च किया था और उसके बाद इसकी बंपर बुकिंग हुई थी. उस समय टियागो देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार थी. फिलहाल भी टियागो बजट इलेक्ट्रिक कारों की कैटेगरी में है और लोग इसको सबसे ज्यादा पसंद करते हैं. टियागो के बाद इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री में सबसे आगे कंपनी की ही एसयूवी नेक्सॉन ईवी है.
प्राइमरी कार के तौर पर चुना
टाटा मोटर्स पैसेंजर वहीकल्स के मार्केटिंग हैड विनय पंत ने कहा कि टाटा अपने ग्राहकों को बेस्ट क्वालिटी और प्रीमियम व्हीकल्स देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि 2022 में टियागो खरीदने वाले 71 प्रतिशत वे लोग थे जिन्होंने इसे प्राइमरी व्हीकल के तौर पर चुना. वहीं टियागो की कुल बिक्री में 60 प्रतिशत वे लोग थे जो शहरी इलाकों में रहते थे, वहीं 40 प्रतिशत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों की भी टियागो पहली पसंद रही.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Tata Tiago
FIRST PUBLISHED : July 06, 2023, 19:50 IST
.