हाइलाइट्स
यह टाटा इंडिका का मोडिफाइड वर्जन है.
मोडिफाइड मॉडल की लंबाई 8 फीट हैं.
इसके रेग्युलर वर्जन की लंबाई 11 फीट है.
नई दिल्ली. भारतीयों को क्रिएटिविटी के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. लगभग हर फील्ड में इंडिया के लोग अपनी क्रिएटिविटी का जलवा दिखा चुके हैं. ऑटोमोबाइल की दुनिया भी इससे अछूती नहीं है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें आप टाटा की इंडिका कार का मोडिफाइड वर्जन देखेंगे. इसका मॉडल देखकर आपका दिमाग घूम जाएगा.
वीडियो में नजर आ रही टाटा इंडिका वी2 (Tata Indica V2) इंडिया की सबसे छोटी कार है. ऐसा भी हो सकता है कि यह दुनिया की सबसे छोटी कार हो. वीडियो में टाटा इंडिका वी2 का कस्टम मॉडल नजर आ रहा है. वसीम क्रिएशन नाम के चैनल पर यह वीडियो शेयर किया गया है.
8 फीट है लंबाई
कार में दिए गए फैक्ट्री के बंपर्स को बदला नहीं गया है, बल्कि उनकी मरम्मत की है और उन्हें दोबारा फिट किया है. इस अनोखी कार के लिए कस्टम फैब्रिकेटेड रियर स्पॉइलर और रूफ रेल्स का इस्तेमाल भी किया गया है. बाद में कार को तैयार किए गए बॉडीवर्क के साथ दिखाया गया है और बताया गया है कि कार को ड्यूल टोन कलर स्कीम के साथ तैयार किया जाएगा. कार के ऊपर का एरिया सिल्वर और नीचे का ब्लैक मैट फिनिश के साथ मोडिफाई किया गया है. मोडिफिकेशन के बाद कार की लंबाई 8 फीट है जो स्टैंडर्ड इंडिका कार से 3.5 फीट छोटी है.
इंटीरियर भी है शानदार
कार में इस्तेमाल की गई दोनों हेडलाइट्स बिल्कुल नई हैं. फिर वीडियो में कार का साइड प्रोफाइल नजर आता है, जहां नए व्हील कवर जोड़े गए हैं. कार का डोर भी कस्टम मेड है जो स्टॉक कार के सामने और पीछे के दरवाजे को मिलाकर बनाया गया है. कार में सिल्वर और ब्लैक कलर के डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है और साथ ही लेदर सीट्स मिलती हैं.
.
Tags: Auto News, Car Bike News, Car video viral, Tata Motors
FIRST PUBLISHED : July 28, 2023, 13:24 IST
.