बुलंदशहर. जुर्म करने वाला कितना भी शातिर क्यों न हो वो कोई न कोई गलती जरूर कर जाता है और पुलिस उसी सुराग की मदद से कातिल तक जा पहुंचती है. ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर से आया है जहां दांतों के निशान से कातिल तक जा पहुंची. हत्या की इस घटना को किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के बेटे ने अंजाम दिया था वो भी रुपयों की लालच में.
दरअसल थाना औरंगाबाद क्षेत्र के गांव सुरजावली में बीते 24 जून को महावीर नाम के शख्स की हत्या हुई थी. पुलिस ने महावीर हत्याकांड का खुलासा किया तो महावीर की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका बड़ा बेटा राजकुमार उर्फ राजू ही निकला जिसने 1 लाख रुपये के लिए अपने पिता महावीर की जूते के फीते से गला दबाकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्यारे बेटे राजू को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
आरोपी बेटा राजू शराब पीने का आदी बताया जा रहा है. इस हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस ने गुजरात के प्रयोगशाला की भी मदद ली थी. दरअसल मृतक महावीर के शरीर पर दांत से काटने के निशान थे, जिन्हें पुलिस ने फोटो खींचकर गुजरात प्रयोगशाला लैब के लिए भेजा था. इसके बाद परिवार पर शक हुआ और पुलिस ने परिवार के लोगों के दांतो के निशान प्रयोगशाला के लिए भेजे. जांच के बाद खुलासा हुआ कि उनके बड़े बेटे ने ही पिता की हत्या की है.
पुलिस ने आरोपी बेटे के कब्जे से कपड़े और डायरी और बैंक की पासबुक बरामद की है. फिलहाल आरोपी बेटा अपना गुनाह कबूल करते हुए फूट-फूटकर रोने लगा. बताया जाता है मृतक पिता महावीर आरोपी बेटे राजू से सबसे ज्यादा प्यार किया करता था लेकिन महज चंद रुपयों की खातिर बेटा राजू बाप का कातिल बन गया और मौत की नींद सुला दिया. एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि महावीर हत्याकांड का खुलासा किया गया है. महावीर की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उनके बड़े बेटे राजू ने की थी. फिलहाल राजू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और राजू के कब्जे से आला कत्ल बरामद किया गया है.
.
Tags: Bulandshahr news, Crime News, Father murder, UP news
FIRST PUBLISHED : July 08, 2023, 00:08 IST