जींद में रात को बढ़ाई गई मस्जिदों की सुरक्षा: हिंदू संगठन कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन; बाजार बंद कराने की धमकी, पुलिस अलर्ट

140

जींद13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जींद मं हिंदू सगठनों का प्रदर्शन।

हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा के बाद जींद में भी मस्जिदों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस बल तैनात किया गया और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। वही हिंदू संगठनों ने देर शाम को प्रदर्शन किया और चेतावनी दी है कि अगर शांति व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो जींद का बाजार बंद करवाने का काम करेंगे। एसपी को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

रानी तालाब पर जताया रोष।

रानी तालाब पर जताया रोष।

डीएसपी रवि कुंडिया ने बताया कि पुलिस को अलर्ट मोड पर लिया गया है शहर में गश्त बढ़ा दी गई है कहीं पर भी धार्मिक उन्माद नहीं होने दिया जाएगा लोगों से शांति व्यवस्था की अपील की जा रही है । उनका प्रयास रहेगा कि बाजार बंद ना हो और किसी भी तरह की हिस्सा नहीं होने दी जाए।

वहीं सोमवार देर शाम को जयति-जयति हिंदू महान संगठन के आह्वान पर कार्यकर्ता संयोजक अतुल चौहान के नेतृत्व में रानी तालाब पर एकत्रित हुए। उन्होंने कहा कि गो तस्कर और गोकशी करने वाले लोग गो भक्तों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं।

जींद में रात को प्रदर्शन करते हुए हिंदू संगठन कार्यकर्ता।

जींद में रात को प्रदर्शन करते हुए हिंदू संगठन कार्यकर्ता।

हरियाणा के नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी की तरफ से ब्रजमंडल यात्रा निकाली गई थी लेकिन यह यात्रा जेहादी मानसिकता रखने वाले लोगों को रास नहीं आई और बवाल खड़ा कर दिया। अतुल चौहान ने कहा कि जेहादी मानसिकता रखने वाले लोगों के खिलाफ सरकार तथा पुलिस सख्त कार्रवाई करे। नूंह, गुरुग्राम तथा मेवात में फंसे हिंदुओं को सुरक्षित बाहर निकाला जाए।

खबरें और भी हैं…

.