जींदएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो।
हरियाणा के जींद में गांव करसिंधू स्थित राजकीय वरिष्ठ कन्या स्कूल में कार्यरत चौकीदार ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली। उसका शव फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। शव के पास से सुसाइड नोट मिला। इसमें स्कूल हेडमास्टर सहित 3 अध्यापकों पर परेशान करने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है।
उचाना खंड के गांव मांडी कलां निवासी ऋषिपाल (57) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करसिंधु में स्वीपर कम चौकीदार के पद पर काम करता था। ऋषिपाल का शव गुरुवार को स्कूल के कमरे में पंखे से फंदे पर लटकता मिला। शव की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और साक्ष्यों को जुटाया। परिजनों ने जब कमरे की तलाशी ली तो वहां एक सुसाइड नोट बरामद हुआ।
सुसाइड नोट में लिखा था कि स्कूल के हेडमास्टर चुडिया राम, पीटीआई धर्मपाल, हरकेश शास्त्री उसको दुखी करते थे। छुट्टी वाले दिन भी घर नहीं जाने देते थे। स्कूल टाइम में भी काम करवाते थे। इससे वह परेशान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
उचाना थाना प्रभारी रविंद्र ने बताया कि पुलिस ने सुसाइड नोट को आधार मान मृतक के बेटे बलिंद्र की शिकायत पर स्कूल हेडमास्टर चुडिय़ा राम, पीअीआई धर्मपाल, हरकेश शास्त्री के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
.