हाइलाइट्स
दुनिया की सबसे महंगी बाइकल करीब 91 करोड़ रुपये की है.
इसे नीलामी के जरिए बेचा गया था.
इस बाइक की केवल 45 यूनिट्स ही बनाई गई हैं.
नई दिल्ली. जब दुनिया की सबसे महंगी बाइक की बात होती है तो जरूर आप भी हार्ले डेविडसन, टाइटन, बीएमडब्ल्यू, डुकाती या फिर ट्राइम्फ के बारे में सोच रहे होंगे. लेकिन ये सच नहीं है. दुनिया की सबसे महंगी बाइक इनमें से किसी भी कंपनी ने नहीं बनाई है. दरअसल ये मोटरसाइकिल किसी ऑटोमोबाइल कंपनी ने बनाई ही नहीं है. हालांकि इसकी कीमत इतनी है कि मोटरसाइकिल तो दूर दूर तक इसके आसपास भी कोई नहीं है. वहीं रोल्स रॉयस जैसी लग्जरी कारें भी इसके एक चौथाई से कम कीमत पर खरीदी जा सकती है. वहीं दुनिया की कुछ ही कारें ऐसी हैं जो इसकी कीमत के आसपास हैं.
वहीं बात की जाए इसकी पावर की तो बड़ी-बड़ी एसयूवी भी इसकी पावर के आगे फेल हैं. इस मोटरसाइकिल का नाम है नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर (Neiman Marcus Limited Edition Fighter). इस बाइक को बनाया है नीमन मार्कस कंपनी ने जो एक लग्जरी ब्रांड स्टोर है. खास बात ये है कि इस बाइक की केवल 45 यूनिट्स की कस्टमाइज की गई हैं और इसे नीलामी के जरिए बेचा गया.
कीमत उड़ा देगी होश
दरअसल दुनिया भर के रईसों के बीच पॉपुलर नीमन मार्कस ने जब मोटरसाइकिल बनाने की घोषणा की और इसकी नीलामी का अयोजन किया गया तो इसे खरीदने की होड़ मच गई. दुनिया के चुनिंदा रईसों ने इसके लिए बोली लगाई. नीमन मार्कस लिमिटेड एडिशन फाइटर का एक पीस 11 मिलियन डॉलर यानि करीब 91 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ. खास बात ये है कि ये बोली 1.10 लाख डॉलर से शुरू की गई थी और 100 गुना ज्यादा कीमत पर नीलाम हुई.
क्या है खासियत
मोटरसाइकिल की पूरी बॉडी और इंजन हैंडमेड है और इसे टाइटेनियम, एल्यूमिनियम और कार्बन फाइबर से बनाया गया है. मोटरसाइकिल को एक विंटेज फाइटर जेट के डिजाइन से इंस्पायर होकर बनाया गया है. इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर का वी ट्विन पेट्रोल इंजन दिया है. ये एयर कूल्ड इंजन है और मोटरसाइकिल को 300 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चुटकियों में पहुंचा सकता है. ये इंजन 131 बीएचपी की रॉ पावर जनरेट करता है.
दिया गया खास नाम
नीमन की इस खास मोटरसाइकिल को नाम भी कुछ हटकर ही दिया गया. इसका शानदार डिजाइन और जबर्दस्त इंजन को देखते हुए ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट्स ने इसे इवॉल्यूशन ऑफ द मशीन की संज्ञा दी गई. इस मोटरसाइकिल की खास बात ये भी रही कि इतनी पावर और पहली बार नीमन की ओर से बनाई गई बाइक को रोड लीगल भी करार दिया गया.
.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : July 04, 2023, 07:00 IST
.