जादू का पिटारा खोलेगी कल Maruti, निकलेगी जबर्दस्त कार

289

हाइलाइट्स

इनविक्टो को नेक्सा डीलरशिप से सेल किया जाएगा.
कार में 2.0 लीटर का हाईब्रिड इंजन दिया जाएगा.
कार की कीमत के बारे में कंपनी ने खुलासा नहीं किया है.

नई दिल्ली. मारुति सुजुकी 5 जुलाई को अपनी प्रीमियम एमपीवी इनविक्टो को लॉन्च करने जा रही है. टोयोटा के साथ पार्टनरशिप में तैयार की गई इनविक्टो को इनोवा हाईक्रॉस के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है. कार की चर्चा लंबे समय से चल रही थी और लोग इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे. कंपनी ने पहली बार कोई प्रीमियम एमपीवी बाजार में उतारने का फैसला किया है और इसमें हाईब्रिड इंजन दिया जाएगा.

मारुति सुजुकी इसको नेक्सा डीलरशिप से लॉन्च करेगी. इस एमपीवी की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है. कार की बुकिंग आप ऑनलाइन या नेक्सा डीलरशिप पर 25 हजार रुपये देकर करवा सकते हैं. बताया जा रहा है कि दिवाली के आसापास कंपनी कार की डिलीवरी भी शुरू कर देगी.

ये भी पढ़ें-  बारिश में खुली रह गई कार की खिड़की? जान लीजिए भीग गई सीटों को सुखाने का तरीका, ऐसा नहीं किया तो गाड़ी में बैठना होगा मुश्किल

दमदार इंजन
बताया जा रहा है कि मारु‌ति सुजुकी इनविक्टो में कंपनी ने 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 172 बीएचपी की पावर जनरेट करता है. इसी के साथ ये कार 188 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकती है. कार में हाईब्रिड मोटर दी जाएगी ‌िजिसके बाद इसका माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा हो सकता है.

इनोवा के लिए ही खतरा
वहीं ऑटो एक्सपर्ट्स का कहना है कि इनविक्टो का लॉन्च टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के लिए ही खतरा हो सकता है. इसका कारण है देश में मारुति सुजुकी ब्रेंड की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है और कंपनी पर भरोसा इस कार को काफी ऊंचाइयों तक ले जा सकता है. इससे पहले आ रही मारुति की एमपीवी एक्सएल 7 और अर्टिगा कम पावरफुल और फीचर्स के होते हुए भी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है.

कैसे होंगे फीचर्स
प्रीमियम एमपीवी के तौर पर बाजार में लॉन्च होने जा रही इनविक्टो के फीचर्स भी खास होंगे. कंपनी इसमें 10 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8 सराउंड साउंड स्पीकर्स, एबीएस, ईबीडी, एलईडी डीआरएल और हैडलैंप्स, वेंटिलेटेड सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, एडीएएस, 6 एयर बैग्स, 8 वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एप्पल और एंड्रॉयड कार प्ले, वायरलैस चार्जिंग, अलॉय व्हील, हिल होल्ड असिस्ट जैसे कई फीचर्स दे सकती है. हालांकि कार के फीचर्स और कीमत के संबंध में कंपनी ने फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया है और इसके बारे में सभी जानकारी बुधवार को ही दी जाएगी. माना जा रहा है कि कार 20 लाख रुपये के आसपास की कीमत पर लॉन्च की जा सकती है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Maruti Suzuki

.