रिपोर्ट- राजीव रंजन विमल
जहानाबाद. बिहार की जहानाबाद पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. जिले के हुलासगंज हाई स्कूल के पास एसटीएफ तथा हुलासगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई हुई. इस दौरान एनकाउंटर में पांच हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनकी स्कॉर्पियो में एक 315 का रेगुलर राइफल, दोनाली बंदूक तथा एक पिस्टल बरामद हुआ है. मंगलवार की शाम को हुलासगंज थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार के द्वारा हाई स्कूल के पास सड़क पर हाईवा खड़ी कर दी गई. दोनों तरफ से पुलिस ने मुस्तैद होकर पोजीशन ले लिया. इसी बीच एक स्कॉर्पियो गया जिले के खिजरसराय की ओर से तेज रफ्तार में पहुंची लेकिन सड़क जाम होने के कारण कुछ पल ही रुकी थी.
इसी दौरान पीछे से 5 गाड़ियों में सवार एसटीएफ के जवान ने कूदकर स्कार्पियो को चारों ओर से घेर लिया. इस बीच स्कार्पियो में सवार हथियार तस्करों द्वारा गोली चलाई जाने की बात सामने आई है, हालांकि पुलिस के द्वारा इसकी पुष्टि नहीं की गई है. उसके बाद एसटीएफ बल के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और गाड़ी सवार पांचों युवकों को कब्जे में ले लिया गया. बताया गया है कि पांचों पटना जिले के फतुहा थाना के आसपास के रहने वाले हैं. बेलागंज थाना के किसी गांव से हथियार खरीद कर वो लोग ले जा रहे थे.
पुलिस को इसकी सूचना मिल चुकी थी. प्राप्त इनपुट के आधार पर पुलिस द्वारा उसका पीछा खिजरसराय थाना क्षेत्र से ही किया जा रहा था. इस घटना को लेकर विशेष जानकारी के लिए एसडीपीओ से जब बात की गई उन्होंने बताया कि मामला हथियार तस्करी का है तथा इस मामले में गिरफ्तार लोगों के निशानदेही पर आगे की कार्रवाई और चल रही है, इसलिए इस संबंध में विशेष रूप से जानकारी फिलहाल नहीं दी जा सकती है.
.
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Jehanabad news
FIRST PUBLISHED : July 18, 2023, 23:05 IST