जय बजरंगबली… बोलकर रामलीला के मंच पर कूद पड़ा हेड कांस्‍टबेल, क‍िया कुछ ऐसा की हो गया सस्‍पेंड

46

एक बड़ा की अजीबोगरीबा मामला सामने आया है. जब रामलीला देख रहे एक हेड कांस्‍टेबल ने ‘सीता’ का अपहरण करने रावण पर इतना गुस्‍सा आया क‍ि उन्‍होंने रावण का क‍िरदार न‍िभा रहे कलाकार पर हमला बोल द‍िया. हालांक‍ि वक्‍त रहते उनके साथ‍ी पुल‍िसवालों ने उन्‍हें रोक द‍िया. इस मामले के सामने आने के बाद कांस्‍टेबल को लाइन हाज‍िर कर द‍िया गया है.

उत्तर प्रदेश पुलिस कितनी विचित्र हो सकती है इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. हेड कांस्टेबल हरि चंद आगरा में एक रामलीला देख रहे थे. जब ‘रावण’ ने ‘सीता’ का अपहरण किया तो वह इतने क्रोधित हो गए कि “जय बजरंगबली’ चिल्लाकर मंच पर कूद गए और रावण की भूमिका निभा रहे अभिनेता पर हमला कर दिया.

अचंभित होकर, ‘रावण’ छिपने के लिए भागा जबकि अन्य कांस्टेबलों ने हरि चंद को रोकने की कोशिश की. हरि चंद पर उनके सहयोगियों ने काबू पा लिया और बाद में उन्हें निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में विभागीय जांच भी बैठा दी गई है. बाद में हरि चंद ने आयोजकों को बताया कि वह भगवान हनुमान के शिष्य थे और ‘सीता’ के “अपहरण” को बर्दाश्त नहीं कर सकते थे. उन्होंने इस बात से इनकार किया कि घटना के वक्त वह नशे की हालत में थे.